Advertisement
Advertisement
Advertisement

महमूद अब्दी ने बीसीसीआई पर अनुचित तरीके से काम करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के डिप्टी प्रेसीडेंट महमूद अब्दी ने बीसीसीआई पर अनुचित तरीके से काम करने का आरोप लगाया है। अब्दी ने आज कहा कि श्रीनिवासन द्वारा ललित मोदी के खिलाफ चलाये जा रहे

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के डिप्टी प्रेसीडेंट महमूद अब्दी ने बीसीसीआई पर अनुचित तरीके से काम करने का आरोप लगाया है। अब्दी ने आज कहा कि श्रीनिवासन द्वारा ललित मोदी के खिलाफ चलाये जा रहे ‘प्रतिशोध, नफरत और बदले की भावना’ की संतुष्टि के लिये बोर्ड बेहद अनुचित तरीके से काम कर रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

उन्होंने एक बयान में कहा कि बीसीसीआई की कार्रवाई से उसके अहंकार तथा देश के कानून और जनभावना की उपेक्षा का पता चलता है। उसने आरसीए पर बेहद अनुचित और अलोकतांत्रिक तरीके से प्रतिबंध लगाकर इसका खुलकर प्रदर्शन किया है। अब्दी ने कहा कि यह हैरानी भरा है कि लोकतांत्रिक और विधिवत निर्वाचित संस्था को उसके चुने जाने के तुरंत बाद ही बीसीसीआई की इच्छा से अस्थिर कर दिया गया। आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण में सु्प्रीम कोर्ट की जांच के कारण बीसीसीआई अध्यक्ष पद का कामकाज छोड़ने के लिये मजबूर होने वाले श्रीनिवासन पर निशाना साधते हुए अब्दी ने कहा कि अब भी उन्हीं के इशारों पर चल रहा है।

Trending

गौरतलब है कि मोदी के आजीवन प्रतिबंधित होने के बावजूद एकतरफा जीत से अध्यक्ष चुने जाने के बाद बीसीसीआई ने आरसीए को निलंबित कर दिया और दावा किया कि उसने नियमों के अनुसार काम किया। इसके एक दिन बाद अब्दी ने कहा कि देश में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की कार्रवाई चौंकाने वाली है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement