अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह को कहा था बच्चा अब कोहली को लेकर कही ऐसी बात ! Images (twitter)
5 दिसंबर। पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक को लगता है कि अगर वह इस समय भी खेल रहे होते तो वे आसानी से भारत के जसप्रीत बुमराह पर काबू पा सकते थे। रज्जाक ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, "मैंने अपने समय में विश्व स्तर के गेंदबाजों को खेला है, बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं होती बल्कि दबाव तो उन पर होता।"
उन्होंने कहा, "मैं ग्लैन मैक्ग्रा और वसीम अकरम के खिलाफ खेला हूं, इसलिए बुमराह मेरे सामने बच्चे होते और मैं उन पर आसानी से काबू पा आक्रमण करता।"
अब रज्जाक ने कोहली के बारे में बयान दिया और कहा कि यकिनन विराट इस समय नंबर वन हैं लेकिन मैं उन्हें सचिन से ऊपर दर्जा नहीं देता हूं।