Advertisement

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को श्रीलंका ने हराया, यह खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच (D/L method)

4 जून। श्रीलंका ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए बारिश से बाधित मैच में अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया। श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी 36.5 ओवरों में 201 रनों पर

Advertisement
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को श्रीलंका ने हराया, यह खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच (D/L method) Images
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को श्रीलंका ने हराया, यह खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच (D/L method) Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 04, 2019 • 11:59 PM

4 जून। श्रीलंका ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए बारिश से बाधित मैच में अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 04, 2019 • 11:59 PM

श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी 36.5 ओवरों में 201 रनों पर ढेर हो गई। 33 ओवरों में जब श्रीलंका ने 8 विकेट पर 182 बनाए थे तभी बारिश आ गई थी। इसी कारण मैच 41 ओवर प्रत्येक पारी किया गया और अफगानिस्तान को 187 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। अफगानिस्तान इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 32.4 ओवरों में 152 रनों पर ढेर हो गई। 

Trending

अफगानिस्तान के लिए नाजीबुल्लाह 56 गेंदों पर 43 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके शामिल रहे। सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाजई ने 30 और कप्तान गुलबदीन नैब ने 23 रनों का योगदान दिया।

श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने चार विकेट लिए। लसिथ मलिंगा ने तीन, इसुरू उदाना और थिसारा परेरा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। 

श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 81 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने चार विकेट लिए। 

श्रीलंका के नुवान प्रदीप बने मैन ऑफ द मैच

Advertisement

Advertisement