Advertisement

वर्ल्ड टी- 20: अफगानिस्तान ने हांग- कांग को 6 विकेट से हराया

10 मार्च, नागपुर (CRICKETNMORE)। आइसीसी वर्ल्ड टी- 20 राउंड के छठे मैच में अफगानिस्तान ने हांग- कांग को 6 विकेट से हराया   हांग कांग v  अफ़ग़ानिस्तान    Scorecard | Commentary टॉस: हांग- कांग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने

Advertisement
लाइव स्कोर: अफगानिस्तान बनाम हांग- कांग
लाइव स्कोर: अफगानिस्तान बनाम हांग- कांग ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 10, 2016 • 07:31 PM

10 मार्च, नागपुर (CRICKETNMORE)। आइसीसी वर्ल्ड टी- 20 राउंड के छठे मैच में अफगानिस्तान ने हांग- कांग को 6 विकेट से हराया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 10, 2016 • 07:31 PM

 

Trending

हांग कांग v  अफ़ग़ानिस्तान 
 

Scorecard | Commentary


टॉस: हांग- कांग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फऐसला किया

वैन्यू: विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर

हांग- कांग: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हांग- कांग की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 116 रन बनाए। हांग- कांग के तरफ से बल्लेबाजी में रयान कैम्पबेल ने 27 और अंशुमान रथ ने 28 रन की पारी खेली। इसके अलावा और कोई भी हांग- कांग बल्लेबाज रन नहीं बना पाया। जेम्स अटकिंसन ने 16 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे और 4 विकेट चटकाए। रशीद खान और गुल्बोदीन नैब को 1- 1 विकेट मिला।

अफगानिस्तान: 117 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान की टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 119 रन बनाकर पा लिया। इस तरह से अफगानिस्तान ने हांग- कांग को 6 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान के तरफ से मो शाहज़ाद ने 41 रन बनाए तो साथ ही नूर ज़ादरान ने 35 रन का योगदान दिया। मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह ने भी 17 - 17 रन का योगदान देकर अफगानिस्तान को जीत दिलाने में खास भूमिका अदा करी। हांग – कांग के तरफ से रयान कैम्पबेल को 2 विकेट तो नदीम अहमद को 1 विकेट मिला।

मैन ऑफ द मैच: मोहम्मद नबी ( अफगानिस्तान)

टीमें

अफगानिस्तान: असगर स्तानिक्जई, नूर अली जडरन, मोहम्मद शहजाद, उस्मान घनी, मोहम्मद नबी, करीम सादिक, शाफिकुल्लाह, रशीद खान, आमिर हम्ज़ा, दवलत, शापूर, गुल्बदीन नैब, समीउल्लाह शेंवारी, नजीबुल्लाह, हामिद हसन।

हांगकांग: तनवीर अफज़ल एजाज़, अंशी रथ, जमी ऐतिकिनसन, बाबर हयात, रयान कैंपबेल, कार्टर, मार्क चम्पान, हसीब अमजद, नदीम, निज़कत खान, किंचित शाह, तनवीर अहमद, वकास बरकत, वकास खान।

Advertisement

TAGS
Advertisement