Advertisement

पिंडली के चोट के चलते अलीसा हीली पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज अलीसा हीली पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज से बाहर हो चुकी हैं। हीली को भारत के हालिया दौरे में मैच में बल्लेबाजी करते व़क्त पिंडली में

Advertisement
Alyssa Healy ruled out of T20Is against Pakistan, to be available for Women's T20 World Cup
Alyssa Healy ruled out of T20Is against Pakistan, to be available for Women's T20 World Cup (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jan 13, 2023 • 02:34 PM

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज अलीसा हीली पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज से बाहर हो चुकी हैं। हीली को भारत के हालिया दौरे में मैच में बल्लेबाजी करते व़क्त पिंडली में चोट लगी थी।

IANS News
By IANS News
January 13, 2023 • 02:34 PM

हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा जारी बयान के अनुसार हीली दक्षिण अफ्ऱीका में अगले महीने खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध होंगी। वह चोट से उबरने की प्रक्रिया में टीम के साथ ही मौजूद रहेंगी।

Trending

भारतीय दौरे पर स्थायी कप्तान मेग लानिंग की गैर-मौजूदगी में हीली ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। चौथे मुकाबले में चोटिल होने के चलते उन्हें पांचवें टी20 से बाहर बैठना पड़ा था। उनकी जगह ऑलराउंडर तालिया मैक्ग्रा ने चौथे और पांचवें दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी और बेथ मूनी ने कीपिंग की जि़म्मेदारी संभाली थी। पाकिस्तान के विरुद्ध मैचों में भी मूनी कीपिंग करती दिखेंगी।

इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के विरुद्ध सीरीज और विश्व कप के लिए अपने दल की घोषणा की, जिसमें लानिंग का बतौर प्लेयर और कप्तान अगस्त 2022 के बाद लौटना सबसे बड़ी खबर रही। लेग-स्पिनर जॉर्जिया वेयरहम भी दल में लौटी हैं, जिन्होंने अक्तूबर 2021 में पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 खेला था।

भारतीय दौरे पर स्थायी कप्तान मेग लानिंग की गैर-मौजूदगी में हीली ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। चौथे मुकाबले में चोटिल होने के चलते उन्हें पांचवें टी20 से बाहर बैठना पड़ा था। उनकी जगह ऑलराउंडर तालिया मैक्ग्रा ने चौथे और पांचवें दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी और बेथ मूनी ने कीपिंग की जि़म्मेदारी संभाली थी। पाकिस्तान के विरुद्ध मैचों में भी मूनी कीपिंग करती दिखेंगी।

Also Read: LIVE Score

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed

Advertisement

Advertisement