Advertisement

VIDEO: आंद्रे रसल ने लगाए लगातार 3 छक्के, थर-थर कांपे मुकेश कुमार

आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में केकेआर की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 127 रन ही बना पाई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 20, 2023 • 22:50 PM
Cricket Image for VIDEO: आंद्रे रसल ने लगाए लगातार 3 छक्के, थर-थर कांपे मुकेश कुमार
Cricket Image for VIDEO: आंद्रे रसल ने लगाए लगातार 3 छक्के, थर-थर कांपे मुकेश कुमार (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और केकेआर को 20 ओवरों में 127 रनों पर ही समेट दिया। वो तो भला हो आंद्रे रसल का जिन्होंने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगा दिए वरना केकेआर की टीम 110 तक भी ना पहुंच पाती।

आंद्रे रसल ने अंत तक नाबाद रहते हुए 31 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। उनके बल्ले से निकले 4 छ्क्कों में से 3 छक्के तो पारी के आखिरी ओवर में लगातार देखने को मिले। दिल्ली के लिए पारी का आखिरी ओवर युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार कर रहे थे और आंद्रे रसल ने उनके इस ओवर में जमकर छक्के बरसाए।

Trending


मुकेश ने पहली बॉल तो डॉट डाल दी लेकिन इसके बाद लगातार तीन गेंदें उन्होंने रसल के ज़ोन में दे दी और उन्होंने एक के बाद एक तीन छक्के जड़ दिए। उनके इन छक्कों को देखकर डेविड वॉर्नर भी परेशान हो गए। हालांकि, आखिरी दो गेंदों में मुकेश ने वापसी करते हुए सिर्फ 1 रन दिया और इस तरह दिल्ली की टीम ने केकेआर को 127 रनों पर ही रोक दिया।

Also Read: IPL T20 Points Table

इस मैच में जेसन रॉय (43) और आंद्रे रसल (38) को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। केकेआर की टीम ने इस मैच में चार बदलाव किए लेकिन आधा मैच खत्म होते-होते ऐसा लग रहा है कि ये चार बदलाव केकेआर पर भारी पड़ गए। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर के गेंदबाज क्या दिल्ली को 127 रनों से पहले रोक पाएंगे या नहीं।


Cricket Scorecard

Advertisement