Advertisement

क्लब खिलाड़ी ने ह्यूज को श्रद्धांजलि देते हुए बरसों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका छोड़ा

दिवंगत बल्लेबाज फिलीप ह्यूज को मर्मस्पर्शी श्रद्धांजलि देते हुए विक्टोरिया में एक क्लब मैच में एक बल्लेबाज ने एक बरसों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका छोड़ दिया।

Advertisement
Match Scorecard
Match Scorecard ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 31, 2015 • 02:52 AM

सिडनी /नई दिल्ली, 01 दिसम्बर (हि.स.) । दिवंगत बल्लेबाज फिलीप ह्यूज को मर्मस्पर्शी श्रद्धांजलि देते हुए विक्टोरिया में एक क्लब मैच में एक बल्लेबाज ने एक बरसों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका छोड़ दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 31, 2015 • 02:52 AM

एक स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार, बालारेट क्लब टीम हाडन के कप्तान शॉन मैकआर्थर उस समय 220 रन पर खेल रहे थे और स्थानीय प्रतिद्वंद्वी वीआरआई डेलाकोंबे के खिलाफ मैच में क्लब का सर्वकालिक बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ने के करीब थे लेकिन स्कोरबोर्ड देखने के बाद उन्होंने रिटायर होने का फैसला किया।

Trending

उनके साथी खिलाड़ी इस फैसले से हैरान हो गए  लेकिन स्कोरबोर्ड देखने के बाद कप्तान के फैसले का कारण समझ गए। उस समय क्लब का स्कोर 408 रन था जो ऑस्ट्रेलिया के लिये ह्यूज का टेस्ट नंबर था और 63 ओवर फेंके जा चुके थे। ह्यूज उस समय 63 रन पर खेल रहे थे जब उन्हें सीन एबॉट का बाउंसर लगा था जिससे उनकी मौत हुई थी । हाडन के प्रवक्ता विंसेंट मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘सभी ने उसके पास जाकर उससे हाथ मिलाया।’’  पारी थी । आप हम खेलते हैं क्रिकेट के स्तर में इस तरह से स्कोर, 220 एक खिलाड़ी के लिए रन और 408 [कुल], है '

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement