Advertisement

VIDEO: 'मुंबई के पास', देखिए कैसे अक्षर पटेल ने कर दी मुरली कार्तिक की बोलती बंद?

दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 12 रन की हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद जब दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल से हार की वजह पूछी गई तो उन्होंने लोटपोट करने वाला जवाब दिया।

Advertisement
VIDEO: 'मुंबई के पास', देखिए कैसे अक्षर पटेल ने कर दी मुरली कार्तिक की बोलती बंद?
VIDEO: 'मुंबई के पास', देखिए कैसे अक्षर पटेल ने कर दी मुरली कार्तिक की बोलती बंद? (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 14, 2025 • 12:14 PM

आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर सीजन में दूसरी जीत हासिल कर ली जबकि दिल्ली को टूर्नामेंट में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अक्षर पटेल से जब हार के कारण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुरली कार्तिक को एक ऐसा जवाब दिया कि हर कोई लोटपोट हो गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 14, 2025 • 12:14 PM

इस समय अक्षर के इस मजेदार जवाब का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब मुरली कार्तिक अक्षर से पूछते हैं, आप शक्ल से काफी मायूस दिख रहे हैं, आपके हिसाब से मैच कहां हाथ से निकल गया? डीसी के कप्तान ने तुरंत कार्तिक को जवाब दिया "मुंबई के पास।" पटेल के जवाब ने सभी को हंसा दिया और ये वीडियो वायरल हो गया।

पटेल ने इसके बाद अपने इंटरव्यू में कहा, "हमने मैच अपने नाम कर लिया था। मध्यक्रम में कुछ बल्लेबाज आसानी से आउट हो गए और खराब शॉट खेले। आप हर बार निचले क्रम के बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं कर सकते। ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है, बस एक दिन ऐसा था। आधे समय में हम खुश थे। शुरुआत में गेंद रुक रही थी लेकिन फिर ये बेहतर विकेट हो गई। फिर ओस ने हमारी मदद की। हमारे तीन स्पिनरों में से दो पावरप्ले और डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। कुलदीप अविश्वसनीय रूप से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से इस मैच को भूल जाने की जरूरत है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वैसे इस मैच के बाद अक्षर के लिए एक और बुरी खबर आई। कप्तान अक्षर पटेल पर हार के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बीसीसीआई ने इस बारे में एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 29 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी। चूंकि ये आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।"

Advertisement

Advertisement
Advertisement