VIDEO: लाइव मैच में विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ियों के खिलाफ जाकर लिया ऐसा निर्णय
हैदराबाद, 12 फरवरी (CRICKETNMORE) बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी 356 रन पीछे है।356 रन पीछे है।बांग्लादेश की दूसरी पारी में एक बार फिर कोहली
हैदराबाद, 12 फरवरी (CRICKETNMORE) बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी 356 रन पीछे है।356 रन पीछे है।बांग्लादेश की दूसरी पारी में एक बार फिर कोहली ने कमाल की कप्तानी का परिचय दिया। जब बांग्लादेश की दूसरी पारी में अश्विन पारी का छठा ओवर फेंक रहे थे तभी अश्विन की एक शानदार गेंद पर तमीम इकबाल चकमा खा गए और गेंद उनकी पैड को छूती हुई गली पर खड़े कोहली के हाथों में समाई। VIDEO: अजिंक्य रहाणे ने ऐसा कमाल का कैच लपक कर साबित किया, वो हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'..
लेकिन इसके बाद सभी फील्डरों और अश्विन ने तमीम के लिए अंपायर से एलबीडब्लू की अपील की लेकिन विराट कोहली ने अपने दिमाग का इस्तमाल करते हुए अंपायर से गली में कैच लपके जाने की अपील की। धोनी लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास, इस सीरीज के बाद कर सकते हैं ऐलान
Trending
जिसके बाद अंपायर ने कोहली की इस अपील को ठुकरा दिया जिसके बाद विराट ने अपने खिलाड़ियों के साथ सलाह किया लेकिन किसी ने भी कोहली को सही सुझाव नहीं दिया। जिसके बाद खुद कोहली ने अपने मन की सुनते हुए DRS लेने का फैसला कर लिया। स्कोरकार्ड
रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि गेंद बल्ले को छूती हुई विराट को पास कैच के रूप में पहुंची है। थर्ड अंपायर ने बिना समय गंवाए तमीम इकबाल को कैच आउट करार दे दिया। जिसके बाद विराट ने जिस अंदाज में जश्न मनाया वो देखने वाली बात थी..
यहां देखिए कैसे विराट कोहली ने अपने खिलाड़ियों के खिलाफ जाकर ऐसा खास निर्णय लिया..