पहला टेस्ट खेल रहे कोलिन डी ग्रांडहोम ने तोड़ा 65 साल पुराना रिकॉर्ड,पाकिस्तान हुआ पस्त
18 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड और पाकिस्तापन के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन डेब्यूs कर रहे कोलिन डी ग्रांडहोम ने इतिहास रच दिया। ग्रांडहोम ने पाक टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए 41 रन देकर 6
18 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड और पाकिस्तापन के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन डेब्यूs कर रहे कोलिन डी ग्रांडहोम ने इतिहास रच दिया। ग्रांडहोम ने पाक टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए 41 रन देकर 6 विकेट लिए। जिसके चलते मेहमान टीम पाकिस्ताहन सिर्फ 133 रन पर ढेर हो गई। सलमान खान नहीं यह अभिनेता निभाएगा कपिल देव का किरदार.
डैब्यू टेस्ट मैच में यह किसी न्यूजीलैंड के गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड एलेक्जें डर मोइर के नाम था जिन्होंने 1951 में क्राइस्टचर्च में ही इंग्लैंंड के खिलाफ 155 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इसके अलावा वह कीवी टीम के आठवें ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट हासिल किए हैं। 84 साल में टीम इंडिया के साथ पहली बार हुआ ऐसा
Trending
ग्रांडहोम ने अजहर अली(15), बाबर आजम (7), यूनिस खान (2), असद शफीक (16), सोहैल खान (9) और राहत अली (0) को अपना शिकार बनाया। ग्रांडहोम ने दूसरे दिन कुल 16 ओवर डाले जिसमें 5 मेडन रहे। इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूमजीलैंड ने तीन विकेट खोकर 104 रन बना लिए थे। VIDEO: अश्विन ने डकेट और जो रूट को अपनी घूमती गेंद पर फंसा कर इस तरह से भेजा पवेलियन..
इस टेस्ट् का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया था। 2012 में न्यूजीलैंड के लिए इंटरेशनल करियर की शुरुआत करने वाले ग्रांडहोम ने अपने 83 फर्स्ट क्लास मैचों में सिर्फ एक बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। VIDEO: मोहम्मद शमी ने तोड़ी विकेट, एलेस्टर कुक रह गए हक्के बक्के