Advertisement

CSK के 30 लाख के गेंदबाज़ ने पांड्या ब्रदर्स को 'गोल्डन डक' पर किया OUT, SMAT में चटकाई हैट्रिक; देखें VIDEO

Shreyas Gopal Video: चेन्नई सुपर किंग्स के 30 लाख के गेंदबाज़ ने बड़ौदा केे खिलाफ SMAT में हैट्रिक चटकाने का कारनामा किया है। उन्होंने पांड्या ब्रदर्स को 'गोल्डन डक' पर आउट किया।

Advertisement
CSK के 30 लाख के गेंदबाज़ ने पांड्या ब्रदर्स को 'गोल्डन डक' पर किया OUT, SMAT में चटकाई हैट्रिक; देख
CSK के 30 लाख के गेंदबाज़ ने पांड्या ब्रदर्स को 'गोल्डन डक' पर किया OUT, SMAT में चटकाई हैट्रिक; देख (Shreyas Gopal Hat Trick)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 04, 2024 • 09:59 AM

Shreyas Gopal Hat-Trick: भारत में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) खेली जा रही है जहां बीते मंगलवार, 3 दिसंबर को कर्नाटक और बड़ौदा (Karnataka vs Baroda) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में बड़ौदा ने 4 विकेट से जीत हासिल की, लेकिन इसी बीच कर्नाटक के स्पिन गेंदबाज़ श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने विपक्षी टीम के खिलाफ कमाल की हैट्रिक चटकाकर उनके तोते उड़ा दिए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 04, 2024 • 09:59 AM

BCCI ने खुद श्रेयस की हैट्रिक का वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेयस ने अपनी स्पिन बॉलिंग के जाल में किसी ऐसे वैसे अनकैप्ड प्लेयर्स को नहीं फंसाया, बल्कि उन्होंने तो पांड्या ब्रदर्स यहां आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की।

Trending

गौरतलब है कि उन्होंने ये कारनामा बड़ौदा के खिलाफ 11वें ओवर के दौरान किया। उन्होंने अपनी हैट्रिक चटकाने के लिए सबसे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शाश्वत रावत को कैच आउट करवाया। इसके बाद अगली ही बॉल पर हार्दिक पांड्या हवाई शॉट मारने के चक्कर ने आउट हुए और फिर तीसरी बॉल पर क्रुणाल पांड्या भी गलती कर बैठे और उन्होंने भी कैच आउट होकर अपना विकेट खो दिया। ये भी जान लीजिए कि गोपाल के सामने पांड्या ब्रदर्स गोल्डन डक पर आउट हुए। बात करें श्रेयस गोपाल की तो उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे श्रेयस गोपाल

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि 31 वर्षीय लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल आगामी आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते नज़र आएंगे। SMAT 2024 के धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में सिर्फ 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया है। श्रेयस बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं। उनके पास 87 फर्स्ट क्लास मैच, 65 लिस्ट ए मैच और कुल 103 टी20 मैचों का अनुभव है। ऐसे में वो सुपर किंग्स के लिए कमाल के खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

Advertisement

Advertisement