डेविड वार्नर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज में शराब को हाथ नहीं लगाएंगे
लंदन, 30 अगस्त | आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के दौरान भी शराब को हाथ नहीं लगाएंगे। सबसे मजेदार है कि वार्नर ने अपने ऊपर खुद ही यह प्रतिबंध लगाया है। वार्नर
लंदन, 30 अगस्त | आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के दौरान भी शराब को हाथ नहीं लगाएंगे। सबसे मजेदार है कि वार्नर ने अपने ऊपर खुद ही यह प्रतिबंध लगाया है। वार्नर ने कहा कि यदि आस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज जीत जाती तो वह अपने ऊपर लगाया गया यह प्रतिबंध खत्म कर सकते थे।
इतना ही नहीं एशेज सीरीज के दौरान खुद को पूरी तरह फिट रखने के लिए वार्नर ने मई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी शराब का सेवन नहीं किया था। वार्नर ने कहा, "शराब छोड़े मुझे पूरे 100 दिन हो चुके हैं, यह कमाल का है। मैंने इस बीच कई बार शराब पीने के बारे में सोचा लेकिन बात अनुशासन की थी। मैंने कैरेबियाई दौर से पहले ही कह दिया था कि मैं वेस्टइंडीज दौरे, एशेज और घरेलू सीरीज के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।"
वार्नर ने कहा कि एशेज में आस्ट्रेलिया की हार ने शराब के प्रति अपने संयम को लेकर बनाई गई योजनाओं पर पानी फेर दिया। वार्नर ने कहा, "आप जीत का जश्न मनाने के लिए पीते हैं, लेकिन अभी मेरे पास जश्न मनाने की कोई वजह नहीं है।"
(आईएएनएस)
Trending