VIDEO कोलकाता वनडे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पांड्या को आउट करने के लिए करने लगे थे ऐसी बहियात हरकत
22 सितंबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)> भारतीय टीम ने कोलकाता वनडे मैच बेहद ही आसानी के साथ जीत लिया। भार ने 50 रन से मैच जीतकर 5 मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम करने में सफलता पाई। कोलकाता में खेले गए मैच
22 सितंबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)> भारतीय टीम ने कोलकाता वनडे मैच बेहद ही आसानी के साथ जीत लिया। भार ने 50 रन से मैच जीतकर 5 मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम करने में सफलता पाई। कोलकाता में खेले गए मैच में विराट कोहली को उनके शानदार 92 रन की बदौलत मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इसके अलावा कुलदीप यादव ने जो कमाल किया वो असाधारण था। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
कुलदीप यादव ने तीन गेंद पर 3 विेकेट लेकर हैट्रिक विकेट चटकाए। ऐसा करते ही कुलदीप भारत के तीसरे ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने हैट्रिक का कमाल किया। इसके आलावा कोलकाता वनडे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बेईमानी भी करने की भरपूर कोशिश भी करी थी आगे क्लिक करके जानिए पूरा मामला►
Trending
हुआ ये कि जब भारत की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो मैच के 47वें ओवर में गेंदबाजी केन रिचर्ड्सन कर रहे थे तो सामने बल्लेबाजी के लिए भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी पांड्या ने कमर की ऊंचाई वाली गेंद पर शॉट खेला जिसे स्टीव स्मिथ कैच बनाकर पकड़ लिया।
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 5 गेंदबाज
इसके बाद स्टीव स्मिथ को अंदाजा हो गया था कि गेंद नो बॉल है जिसके कारण उन्होंने गेंद को सीधे नॉन स्ट्राइक की तरफ रन आउट करने के इरादे से फेंकी। लेकिन अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दे दी और साथ अंपायर का मानना था कि गेंद कैच करने के बाद वो डेड हो जाती है।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बेईमानी भी करने की भरपूर कोशिश भी करी थी आगे क्लिक करके जानिए पूरा मामला►
लेकिन कंगारू अपने चाल के अनुरूप अंपायर से इस बात को लेकर बहस करने लगे कि कैच नहीं लेकिन रन आउट हो गए हैं पांड्या। इतना ही नहीं डेविड वॉर्नर सहित कई खिलाड़ी अंपायर से आउट देने की अपील कर रहे थे। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
कंगारू खिलाड़ियों के द्वारा किए गए इस व्यवहार को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि सभी ऑस्ट्रेलियन मैच जीतने के लिए कितनी हद तक जा सकते हैं।
@CAComms Australian's are totally confused about #HardikPandya decision pic.twitter.com/pBZnYz1blv
— प्रशांत मिश्र (@prashant1347) September 21, 2017