Advertisement
Advertisement
Advertisement

मीरपुर टेस्ट मैच में गेंदबाजों का कमाल, श्रीलंका के 222 रन के जबाव में बांग्लादेश 4/56

मीरपुर (बांग्लादेश), 8 फरवरी | श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को गेंदबाजों का दबदबा रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका अपनी पहली पारी में 222 रनों पर

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 08, 2018 • 20:33 PM
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका ()
Advertisement

मीरपुर (बांग्लादेश), 8 फरवरी | श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को गेंदबाजों का दबदबा रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका अपनी पहली पारी में 222 रनों पर ही पवेलियन बैठ गई और दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने भी 56 रनों पर अपने चार विकेट खो दिए हैं।  स्टम्प्स तक लिट्टन दास 24 और महेदी हसन मिराज पांच रन बनाकर खेल रहे हैं।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

अब्दुर रज्जाक (63-4) और ताइजुल इस्लाम (83-4) के दम पर श्रीलंका को जल्दी समेटने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी मेजबान टीम के बल्लेबाज भी विकेट पर संघर्ष करते हुए दिखे। 12 रनों तक उसने तमिम इकबाल (4), मोमिनुल हक (0) और मुश्फीकुर रहीम (1) के विकेट खो दिए थे। 

किसी तरह इमरुल कायेस (19) ने दास के साथ मिलकर टीम को कुछ देर संभाला, लेकिन दिलरुवान परेरा ने कायेस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। वह 45 के कुल स्कोर पर आउट हुए। 

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के बल्लेबाज भी रज्जाक और ताइजुल के सामने टिक नहीं पाए। रज्जाक ने 14 के कुल स्कोर पर दिमुथ कुरणारत्ने (3) का विकेट लेकर मेहमानों को पहला झटका दिया। धनंजय डी सिल्वा (19) ने कुशल मेंडिस (68) के साथ मिलकर टीम को 61 के कुल स्कोर तक पहुंचाया। यहां ताइजुल ने धनंजय को आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

यहां से मेहमान टीम लगातार विकेट खोने लगी। अंत में रोशेन सिल्वा (56) दिलरुवान परेरा (31) और अकिला धनंजय (20) ने कुछ हद तक टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह श्रीलंका को बड़ा स्कोर प्रदान नहीं कर सके।  बांग्लादेश के लिए ताइजुल और रज्जाक के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने दो विकेट लिए। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement