Advertisement

कोहली को प्रपोज करने वाली इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्‍याट भारत पहुंची

12 मार्च, नई दिल्ली (C|RICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कोहली के लिए वर्ल्ड टी- 20 में जहां शानदार खेल दिखाकर भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी तो वहीं दूसरी ओर कोहली अपने तन्हे दिल को फिर से

Advertisement
कोहली को प्रपोज करना वाली इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्‍याट भारत पह
कोहली को प्रपोज करना वाली इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्‍याट भारत पह ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 12, 2016 • 05:15 PM

12 मार्च, नई दिल्ली (C|RICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कोहली के लिए वर्ल्ड टी- 20 में जहां शानदार खेल दिखाकर भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी तो वहीं दूसरी ओर कोहली अपने तन्हे दिल को फिर से किसी के लिए धड़का सकते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 12, 2016 • 05:15 PM

सभी को पता है कि अनुष्का शर्मा के साथ कोहली का हाल ही में ब्रेकअप हुआ है जिससे कोहली का दिल इन दिनों तन्हा है। लेकिन वर्ल्ड टी- 20 कोहली के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है।

Trending

आपको याद हो कि साल 2014 में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्‍याट ने ट्विट कर कोहली को प्रपोज किया था। अपने ट्विटर पर डेनियल व्‍याट ने लिखा था” कोहली मैरी मी”..

अब जब महिला वर्ल्ड टी- 20 के लिए डेनियल व्‍याट भारत आई है तो ये बातें जोर पकड़ रही है कि क्या कोहली और डेनियल व्‍याट के बीच कुछ हो सकता है। खासकर कोहली के फैन इस बात को लेकर बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर ने अपने क्रिकेट करियर में 36 वनडे और 62 टी- 20 मैच खेल चुके हैं।

भारत आने के बाद डेनियल व्‍याट ने एक वेबसाइट पर कोहली के बारे में बयान देते हुए कहा है कि “ मेरे ट्विटर पर लगभग 85% फॉलोअर्स भारतीय हैं। कोहली के बारे में जब डेनियल व्‍याट से पुछा गया तो व्‍याट ने कोहली के बारे मे कुछ भी कहने से इंकार कर दिया लेकिन उन्होंने कहा कि कोहली बेहतरीन क्रिकेटर हैं , मैं भारतीय़ टीम को फॉलो करती है और खासकर कोहली का खेलने का अंदाज मुझे सबसे अच्छा लगता है।

इसके अलावा डेनियल व्‍याट ने भारतीय चाय मशाला के बारे में भी कहा है कि मुझे यह बेहद ही पसंद हैं। उन्होंने इसके बारे में ट्विट भी किया है।

                       Masala tea

Advertisement

TAGS
Advertisement