टी- 20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के कुशल परेरा का रिकॉर्ड, श्रीलंका के तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
22 दिसंबरस इंदौर (CRICKETNMORE)। इदौर में चल रहे टी- 20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 260 रन की पारी खेली। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने अबतक एक विकेट पर
22 दिसंबरस इंदौर (CRICKETNMORE)। इदौर में चल रहे टी- 20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 260 रन की पारी खेली। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने अबतक एक विकेट पर 142 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर
ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका के 3 विकेट 155 रन पर गिर गए हैं और 14 ओवर का खेल हो गया है।
Trending
श्रीलंका के कुशल परेरा ने भारत के गेंदबाजों के सामने संघर्ष दिखाते हुए शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतत जमाकर खेल रहे हैं। कुशल परेरा श्रीलंका के तरफ से भारत के खिलाफ टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत
कुशल परेरा ने 26 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया है। श्रीलंका के तरफ से टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है। संगकारा ने 21 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कारनामा श्रीलंका के लिए कर दिखाया था। क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत
Fastest 50s for SL v Ind in T20Is: (By balls)
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 22, 2017
21 Kumar Sangakkara
26 KUSAL PERERA*
26 Dilshan Munaweera
29 Kumar Sangakkara #INDvSL