Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020, DC vs RR: बेन स्टोक्स नहीं इस बल्लेबाज से करवाए राजस्थान रॉयल्स की टीम ओपनिंग: वीरेन्द्र सहवाग

IPL 2020, DC vs RR:आईपीएल सीजन 13 (IPL 13) में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला जाना है। दिल्ली और राजस्थान के बीच पिछले मुकाबले...

Advertisement
former indian cricketer Virender Sehwag talks about Delhi Capitals and Rajasthan Royals match in hin
former indian cricketer Virender Sehwag talks about Delhi Capitals and Rajasthan Royals match in hin (Virender Sehwag (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 14, 2020 • 12:57 PM

IPL 2020, DC vs RR:आईपीएल सीजन 13 (IPL 13) में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला जाना है। दिल्ली और राजस्थान के बीच पिछले मुकाबले में दिल्ली ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम को 46 रनों से हरा दिया था। ऐसे में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की वापसी के बाद राजस्थान की टीम दिल्ली की टीम से पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी। दिल्ली और राजस्थान के अपकमिंग मैच पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) ने प्रतिक्रिया दी है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 14, 2020 • 12:57 PM

बेन स्टोक्स को मिडिल ऑर्डर में खिलाने के पक्ष में सहवाग: वीरेन्द्र सहवाग ने कहा, 'राजस्थान रॉयल्स भले ही पिछला मैच जीत गई हो लेकिन फिर भी उनकी टीम में बदलाव का काम जारी है। राजस्थान ने टीम में बेन स्टोक्स को शामिल किया लेकिन उनसे मात्र एक ओवर गेंदबाजी करवाई और बल्लेबाजी में ओपनिंग करवा दी। स्मिथ और संजू सैमसन भी रन बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में बेन स्टोक्स को मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहिए क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि नीचे आकर तेजी से रन बना सकते हैं।'

Trending

रॉबिन उथप्पा करें पारी की शुरुआत: राजस्थान के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा पर बोलते हुए सहवाग ने कहा, 'पिछले मैच में रॉबिन उथप्पा ने थोड़ी गति पकड़ी थी। इसलिए मेरे हिसाब से टीम मैनेजमेंट को रॉबिन उथप्पा और जॉस बटलर के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए। उथप्पा पारी की शुरुआत में असरदार साबित हो सकते हैं क्योंकि बटलर तेजी से रन बनाते हैं ऐसे में पिच पर उन्हें अपनी नजरें जमाने का मौका मिल जाएगा।'

दिल्ली कैपिटल्स है राजस्थान से आगे: अंक तालिका की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम राजस्थान रॉयल्स से आगे चल रही है। दिल्ली की टीम ने अब तक खेले गए 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है वहीं राजस्थान की टीम 7 मैचों में 3 में ही जीत दर्ज कर पाई है।

Advertisement

Advertisement