Advertisement

IPL 2020: MI-CSK मुकाबले से पहले दिग्गज क्रिकेटर ने बोली बड़ी बात, कहा-'बूढ़ी हो चुकी है धोनी की टीम'

IPL 2020, CSK vs MI: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्कॉट स्टायरिस को लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के...

Advertisement
Former New Zealand cricketer Scott Styris feels the possibility of ms dhoni led CSK team reaching th
Former New Zealand cricketer Scott Styris feels the possibility of ms dhoni led CSK team reaching th (Chennai Super Kings)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 23, 2020 • 01:27 PM

IPL 2020, CSK vs MI: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्कॉट स्टायरिस को लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना अब खत्म हो चुकी है। तीन बार के आईपीएल चैंपियन का आईपीएल 2020 का सीजन काफी खराब रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 23, 2020 • 01:27 PM

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान स्कॉट स्टायरिस ने कहा, 'संक्षिप्त में कहूं और यह कहते हुए मुझे दुख हो रहा है। मुझे लगता है चैन्नई सुपर किंग्स आईपीएल सीजन 13 की पहली टीम है जो इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। सीएसके के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने पिछले मैच के बाद कहा था कि टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई है। टीम की उम्र भी लगातार बढ़ रही है और यह टीम अब एक तरह से बूढ़ी हो चुकी है। खिलाड़ियों की उम्र बढ़ती है तो प्रदर्शन में भी किसी न किसी स्तर पर गिरावट तो आती ही है। सीएसके के लिए यह साल वही है।'

Trending

स्कॉट स्टायरिस ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि सीएसके ने पिछले साल के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उस सीएसके की टीम में बहुत सारे मैच विनर थे जो अब बूढ़े हो गए हैं और फॉर्म के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं। अब यह खिलाड़ी कुछ बदलाव करें इस बात की संभावना काफी कम है। फाफ डु प्लेसिस और दीपक चाहर के अलावा सीएसके की टीम में किसी के प्रदर्शन में निंरतरता नहीं दिखी।

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो फिलहाल चैन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 अंकों के साथ बॉटम पर है। सीएसके को आईपीएल सीजन 13 में अपनी उम्मीद बरकरार रखने के लिए बाकी बचे सभी 4 मुकाबलों को जीतना बेहद जरूरी है। सीएसके की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। मुंबई इंडियंस की टीम 9 मैचों में 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है

Advertisement

Advertisement