Advertisement

लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO

17 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच मं विराट कोहली ने कमाल का खेल दिखाकर अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक जमाया तो साथ ही पुजारा ने भी शानदार बल्लेबाजी कर 10वां शतक बनाए। विराट कोहली

Advertisement
लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO
लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 17, 2016 • 03:59 PM

17 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच मं विराट कोहली ने कमाल का खेल दिखाकर अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक जमाया तो साथ ही पुजारा ने भी शानदार बल्लेबाजी कर 10वां शतक बनाए। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रचा ये खास इतिहास

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 17, 2016 • 03:59 PM

हालांकि पुजारा 119 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इस समय कोहली 121 रन बनाकर खेल रहे हैं। आज के मैच में भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी और 2 विकेट केवल 22 रन पर गिर गए थे उसके बाद कोहली और पुजारा ने भारत की पारी को संभाला और स्कोर को आगे ले गए। पुजारा का धमाका, राहुल द्रविड़ और सचिन की कर ली बराबरी

Trending

कोहली और पुजारा बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की लेकिन जब दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तो दोनों के बीच रन लेने को लेकर एक ऐसा वाक्या घटा जिससे कोहली बेहद खफा नजर आए थे।

हुआ ये कि इंग्लैंड स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद की गेंद पर कोहली ने शॉट लेग की तरफ खेलकर रन लेने के लिए दौड़े। हुआ ये कि शॉट लेग पर गेंद खिलाड़ी से थोड़ा दूर थी ऐसे में पुजारा को लगा कि विराट इस मौके पर 2 रन लेना चाहेगें। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

पुजारा बिना देखें दूसरा रन लेने के लिए दोड़ पड़े लेकिन कोहली ने फील्डर को देख लिया था कि उनके पास गेंद जल्दी चली गई है ऐसे में कोहली ने जब देखा कि पुजारा बिना कुछ कहे दूसरा रन लेने के लिए दौड़ पड़े हैं तो कोहली ने इशारा कर पुजारा को वापस जाने के लिए कहा। वो तो भला हो कि फील्डर ने थ्रो सही ढ़ंग से विकेटकीपर के पास नहीं भेज पाए जिसके कारण पुजारा किसी तरफ अपने क्रिच पर लौट पाए। भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

इसके बाद क्या था कोहली ने गुस्से से पुजारा को लताड़ा को समझाने की कोशिश की। ये खबर लिखे जाने तक भारत की टीम 3 विकेट पर 276 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर- 

देखिए वीडियो- 

Advertisement

TAGS
Advertisement