Gautam Gambhir updates 2011 WC final picture as Facebook cover on MS Dhoni’s birthday, fans term him (Image Source: Google)
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के बेमिशाल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं।
भारतीय टीम के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर जो कि धोनी पर लगातार कुछ ना कुछ बयान देते रहते हैं और साथ ही वो क्रिकेट फैंस के बीच धोनी की खिंचाई के लिए जाने जाते है।
लेकिन आज धोनी के जन्मदिन के मौके पर भी गंभीर शांत नहीं रहे और उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे धोनी के फैन आहत हो गए। दरअसल गंभीर ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल बदली जिसमें उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल वाली एक तस्वीर अपलोड की।




