Advertisement
Advertisement
Advertisement

ICC ने जारी की ताजा टी-20 महिला रैंकिंग, दीप्ति शर्मा को हुआ एक स्थान का फायदा

भारत की दीप्ति शर्मा आईसीसी की जारी महिलाओं की टी20 रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गई हैं। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में संयुक्त रुप से इंग्लैंड की नताली...

IANS News
By IANS News September 07, 2021 • 19:06 PM
Cricket Image for ICC ने जारी की ताजा टी-20 महिला रैंकिंग, दीप्ति शर्मा को हुआ एक स्थान का फायदा
Cricket Image for ICC ने जारी की ताजा टी-20 महिला रैंकिंग, दीप्ति शर्मा को हुआ एक स्थान का फायदा (Image Source: Google)
Advertisement

भारत की दीप्ति शर्मा आईसीसी की जारी महिलाओं की टी20 रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गई हैं। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में संयुक्त रुप से इंग्लैंड की नताली स्काइवर के साथ 371 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर आ गई हैं। स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्राइस 327 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

दीप्ति 321 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी (301) और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज (292) क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर हैं। इनकी रैंकिंग में परिवर्तन वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर स्टेफनी टेलर के तीन स्थान खिसकर सातवें नंबर पर आने की वजह से हुआ है।

Trending


श्रीलंका की चमारी अटापटु (265), बांग्लादेश की सलमा खातुन (261) और पाकिस्तान की निदा दार (258) शीर्ष-10 में शामिल हैं। सोफी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 50 रन बनाए जबकि 26 रन देकर दो विकेट भी लिए। इसके दम पर वह स्काइवर के साथ संयुक्त रुप से शीर्ष पर पहुंचीं।

सोफी ने इसके साथ ही बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी इजाफा किया और वह पांचवें स्थान पर पहुंचीं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत की शैफाली वर्मा 759 अंकों के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 744 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। स्मृति मंधाना 716 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 778 अंकों के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। दीप्ति शर्मा 703 अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं जबकि पूनम यादव 670 अंक लेकर आठवें स्थान पर हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement