Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैदान पर 'सुपरवुमैन' बनीं नटाकन चंटम, फील्डिंग देखकर विरोधी टीम भी हुई कायल; देखें VIDEO

Women’s T20 Challenge: क्रिकेट के मैदान पर आपने कई बार खिलाड़ियों को सुपरमैन बनते हुए देखा होगा लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं 'सुपरवुमैन' के बारे में। महिला टी20 चैलेंज 2020 के फाइनल मुकाबले में...

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 10, 2020 • 12:30 PM
In Womens T20 Challenge Trailblazers player Nattakan Chantam Pulls Off Outrageous Save watch video i
In Womens T20 Challenge Trailblazers player Nattakan Chantam Pulls Off Outrageous Save watch video i (Nattakan Chantam)
Advertisement

Women’s T20 Challenge: क्रिकेट के मैदान पर आपने कई बार खिलाड़ियों को सुपरमैन बनते हुए देखा होगा लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं 'सुपरवुमैन' के बारे में। महिला टी20 चैलेंज 2020 के फाइनल मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) की खिलाड़ी नटाकन चंटम (Nattakan Chantam) ने मैदान पर शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए बाउंड्री पर ऐसी फील्डिंग की जिसे देखकर आप दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे।

दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सुपरनोवा के सलामी बल्लेबाज रॉड्रिक्स ने सोफी एक्लेस्टन की गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन बल्ले का किनारा लगते ही गेंद बाउंड्री की ओर जाने लगी। ऐसा लग रहा था कि गेंद आसानी से सीमारेखा पार कर जाएगी लेकिन नटाकन चंटम ने उड़कर सीमारेखा के पार जाती गेंद को बाहर ढकेल दिया।

Trending


नटाकन चंटम की फील्डिंग देखकर सुपरनोवा के डगआउट के खिलाड़ी भी खुदको ताली बजाने से नहीं रोक पाए वहीं कमेंटेटर भी ऐसी जबरदस्त फील्डिंग देखकर शॉक रह गए। बता दें कि महिला टी20 चैलेंज 2020 के फाइनल मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवा को 16 रन से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट जीत लिया है।

सुपरनोवा को हराकर ट्रेलब्लेजर्स की टीम पहली बार चैंपियन बनी है। ट्रेलब्लेजर्स की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में थी वहीं, हरमनप्रीत कौर सुपरनोवा की कप्तान थीं। ट्रेलब्लेजर्स की टीम ने सुपरनोवा को 119 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में हरमनप्रीत की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 102 रन ही बना सकी और मुकाबले को गंवा बैठी।


Cricket Scorecard

Advertisement