Advertisement
Advertisement
Advertisement

T20 World Cup: 20 वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार के पास आ पहुंचा था फैन, टांग कर ले गए सिक्योरिटी वाले..देखें VIDEO

टीम इंडिया की गेंदबाजी के 20 वें ओवर के दौरान एक फैन स्टेडियम में घुस जाता है। सिक्योरिटी मैदान पर आती है और फैन को टांग कर स्टेडियम के बाहर ले जाती है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 25, 2022 • 12:40 PM
Cricket Image for Ind Vs Pak Fan Invaded The Field To Get Bhuvneshwar Kumar Autograph
Cricket Image for Ind Vs Pak Fan Invaded The Field To Get Bhuvneshwar Kumar Autograph (fan invaded the field)
Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में से एक खेला गया। इस मैच के दौरान कई दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले क्षण देखने को मिले। वहीं पहली पारी के अंतिम ओवर में, एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर स्टेडियम में प्रवेश कर गया। अतीत में इन्हें एक सामान्य घटना के रूप में देखा जाता था लेकिन, अब जब परिस्थितियां बदल गई हैं, तो ऐसा करने पर सजा भी गंभीर हो गई है।

20 वें ओवर की पहली गेंद के बाद फैन स्टेडियम में घुसता है और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास उनका ऑटोग्राफ लेने चला जाता है। भुवनेश्वर कुमार फैन से थोड़ा दूरी बनाते हैं। कुछ देर खेल इस घटना से प्रभावित होता है। जब तक सिक्योरिटी वाले उस फैन को स्टेडियम से बाहर खदेड़ते इतनी देर में टीम इंडिया रणनीति बनाते हुए नजर आती है।

Trending


भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ डिस्कसन करते हुए देखा जाता है। आखिरी ओवर में भुवनेश्वर ने शाहीन अफरीदी को आउट करते हुए उस ओवर में 10 रन दिए थे। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी थी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: फूट-फूटकर रोने लगे हार्दिक पांड्या, इरफान पठान ने पोछे बहते आंसू

यह भी पढ़ें: जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां विराट कोहली खड़े होते हैं

अंतिम गेंद तक चले इस मुकाबले में भारत को जीतने के लिए 160 रनों की दरकार थी। 31 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए रनचेज मुश्किल था लेकिन विराट कोहली के नाबाद 82 और हार्दिक पांड्या के 40 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement