Advertisement
Advertisement
Advertisement

यहां डेब्यू करते हुए विहारी का शर्मनाक रिकॉर्ड, क्रीज पर बिताए 40 मिनट, खेली 23 गेंदें फिर शून्य पर लौटे पवेलियन

भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट हनुमा विहारी अभी इंग्लैंड में है जहां वो वार्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। ट्रेंट ब्रीज के मैदान पर चल रहे इस टेस्ट मैच में विहारी ने कुछ ऐसा किया जिसे वो जल्द से

Shubham Shah
By Shubham Shah April 17, 2021 • 09:49 AM
Indian Batsman Hanuma Vihari records a 23-ball duck for Warwickshire on County debut
Indian Batsman Hanuma Vihari records a 23-ball duck for Warwickshire on County debut (Image Source: Google)
Advertisement

भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट हनुमा विहारी अभी इंग्लैंड में है जहां वो वार्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। ट्रेंट ब्रीज के मैदान पर चल रहे इस टेस्ट मैच में विहारी ने कुछ ऐसा किया जिसे वो जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे।

सभी को उम्मीद थी की विहारी इंग्लैंड में कुछ कारनामा करेंगे लेकिन वो नॉटिंग्घमशायर की तरफ से खेलने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर परेशान नजर आए और आखिरकार क्रीज पर 40 मीनट बीताने के बाद वो शून्य पर पवेलियन लौटे।

Trending


इस दौरान विहारी ने कुल 23 गेंदों का सामना किया लेकिन एक भी रन बनाने में कामयाब नहीं रहे और ब्रॉड का शिकार बनें। अपनी पारी की 23वहीं गेंद पर वो स्लीप में फिल्डिंग कर रहे हसीब हमीद के हाथों में कैच देकर पवेलियन की ओर लौटे। जिस गेंद पर विहारी आउट हुए वो कल दिन की आखिरी गेंद थी। दिन का खेल खत्म होने के बाद वार्कशायर की टीम 2 विकेट पर 24 रन बनाकर खेल रही थी।

हालांकि फिल्डिंग के दौरान उन्होंने हवा में उड़ते हुए बल्लेबाज स्टीवन मुलाने का एक बेहतरीन कैच पकड़ा था।

गौरतलब है कि आईपीएल में विहारी को कोई खरीदार नहीं मिला जिसके बाद इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड में काउंटी खेलने का फैसला किया।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement