Advertisement
Advertisement
Advertisement

राहुल ने कहा 'चांद पे है अपुन', तो फैंस ने कहा 'धरती पर आजा'

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 03, 2022 • 13:21 PM
Cricket Image for राहुल ने कहा 'चांद पे है अपुन', तो फैंस ने कहा 'धरती पर आजा'
Cricket Image for राहुल ने कहा 'चांद पे है अपुन', तो फैंस ने कहा 'धरती पर आजा' (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन इसी बीच ये खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए मस्ती करता नज़र आ रहा है। हाल ही में केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो चांद पर खड़े नज़र आ रहे। अब उनकी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस ने अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है। कुछ लोगों को ये तस्वीर काफी पसंद आई है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इस पोस्ट के चक्कर में केएल को रोस्ट कर दिया है।

केएल राहुल ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस एडिट तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था 'चांद पे हैं अपुन।' जिसके बाद लगातार ही फैंस इस पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने केएल राहुल को ट्रोल करते हुए लिखा है 'भाई धरती पर आजा नहीं तो तेरी पॉजिशन चली जाएंगी।' वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि 'ओह भाई मारो मुझे मारो, ये किस लाइन में आ गए आप भाई।' इसी बीच एक इंस्टाग्राम यूजर ने राहुल को दोगला ही बता दिया और कमेंट करते हुए कहा 'भाई तू क्या कर रहा है सब दोगलापन हैं।'

Trending


राहुल की इस पोस्ट पर s_swati_8 नाम की यूजर ने मस्ती करते हुए राहुल से सवाल भी किया है। उन्होंने लिखा 'अथिया किधर है?' बता दें कि राहुल की पोस्ट पर कमेंट आने का सिलसिला अभी थमा नहीं है और इस फैंस लगातार ही तस्वीर पर रिएक्ट कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KL Rahul (@rahulkl)

बात करें अगर केएल राहुल की तो इस साल ये खिलाड़ी आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करता नज़र आने वाला है। उन्हें लखनऊ की टीम ने पूरे 17 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था। गौरतलब है कि राहुल अभी क्रिकेट से दूर हैं, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी।


Cricket Scorecard

Advertisement