7 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के भाई और आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर किया एक विवादित ट्वीट बहुत भारी पढ़ गया। हर्ष गोयंका ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पुणे को मिली 7 विकेट की जीत के बाद विवादित ट्वीट किया और लिखा " "स्मिथ ने साबित कर दिया कि जंगल का राजा कौन है, धोनी को उन्होंने ढ़क दिया और उनको कप्तान बनाना एक शानदार कदम था।"
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
स्टीव स्मिथ की कप्तानी की तुलना एमएस धोनी से करने पर धोनी के फैंस नाराज हो गए और उन्होंने हर्ष गोयनका को जमकर आड़े हाथों लेते हुए ट्विटर पर ट्रोल किया। फैंस ने हर्ष गोयंका को आड़े हाथ लेते हुए लिखा "अगर धोनी तुम्हारी टीम में नहीं होता तो तुम्हारा कोई फॉलोअर नहीं होता। राइजिंग पुणे सुपरजायंट को मिलने वाला सारा सर्पोट एमएस धोनी की वजह से है।“ " अगर धोनी को लेकर कोई और ट्वीट किया तो उनके फैंस आरपीएस के मैच नहीं देखेंगे। मैंने मैच सिर्फ धोनी की वजय से देखा, मुझे पुणे की टीम से कोई मतलब नहीं है।
