Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : रफ्तार के कहर से टूट गया रायडू का बैट, फर्ग्यूसन की रफ्तार फिर पड़ी भारी

IPL 2022 Lockie Ferguson pace broke ambati rayudu bat: आईपीएल 2022 के 29वें मुकाबले में एक मज़ेदार नजारा तब देखने को मिला जब अंबाती रायडू का बैट टूट गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 17, 2022 • 22:28 PM
Cricket Image for VIDEO : रफ्तार के कहर से टूट गया रायडू का बैट, फर्ग्यूसन की रफ्तार फिर पड़ी भारी
Cricket Image for VIDEO : रफ्तार के कहर से टूट गया रायडू का बैट, फर्ग्यूसन की रफ्तार फिर पड़ी भारी (Image Source: Google)
Advertisement

वर्ल्ड क्रिकेट में काफी बेहतर गुणवत्ता वाले बल्लों का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसा बहुत कम होता है कि तेज गेंदबाज़ी खेलते समय बल्लेबाज़ का बल्ला टूट जाए। हालांकि, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में एक ऐसी ही घटना देखने को मिली जहां बल्लेबाज़ का बैट टूट गया और इसके पीछे की वजह थी लॉकी फर्ग्यूसन की एक तेज गेंद।

ये घटना तब देखने को मिली जब रुतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायडू की साझेदारी अच्छी चल रही थी। सीएसके की पारी का 13वां ओवर करने के लिए लॉकी फर्ग्यूसन आए और इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने बिल्कुल ब्लॉकहोल में फेंकी। इस गेंद में इतनी ज्यादा रफ्तार थी कि रायडू का बल्ला लगते ही उनके बैट का कुछ हिस्सा हवा में तैरता हुआ नज़र आया।

Trending


बैट टूटने के बाद रायडू ने नया बैट मंगवाया लेकिन वो नया बैट उनके लिए खास कारगर साबित नहीं हुआ और वो जल्दी ही पवेलिय लौट गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो गुजरात की टीम हार्दिक पांड्या के बिना ही ये मुकाबला खेल रही है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या राशिद खान अपनी कप्तानी में पहली जीत दिला पाते हैं या नहीं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

सीएसके ने गुजरात के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा है और ताजा समाचार लिखे जाने तक गुजरात की आधी टीम आउट हो चुकी है और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 87 रन ही लगे हैं। हालांकि, अभी भी 7 ओवर में 80 रनों की दरकार है और क्रीज़ पर डेविड मिलर अर्द्धशतक लगाकर खेल रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement