Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'खाने में क्या खाते हो', जिम्मी नीशम का करिश्माई कैच देखकर कॉमेंट्री में झूमे पॉमी मबांगवा

SA T20 League के 28वें मैच में डरबन सुपरजायंट्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 151 रन से हरा दिया। वैसे तो इस मैच में कैपिटल्स के लिए बात करने लायक कुछ भी नहीं था लेकिन जिम्मी नीशम ने फील्डिंग के दौरान

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: 'खाने में क्या खाते हो', जिम्मी नीशम का करिश्माई कैच देखकर कॉमेंट्री में झू
Cricket Image for VIDEO: 'खाने में क्या खाते हो', जिम्मी नीशम का करिश्माई कैच देखकर कॉमेंट्री में झू (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 06, 2023 • 10:16 AM

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के 28वें मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ( Durban Super Giants) ने प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) को 151 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरजायंट्स ने 254 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में कैपिटल्स की टीम 13.5 ओवर में सिर्फ 103 रनों पर ऑलआउट हो गई। डरबन की टीम को ये मैच बोनस अंक के साथ जीतने की जरूरत थी और उन्होंने बोनस अंक हासिल करके अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदेों को जिंदा रखा है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 06, 2023 • 10:16 AM

इस मैच में कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा लेकिन ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने फील्डिंग के दौरान दो शानदार कैच पकड़े और उनके कैच देखकर कमेंटेटर पॉमी मबांगवा भी हैरान रह गए। नीशम ने जिस तरह से वियान मल्डर के कैच को पकड़ा उसे देखकर तो हर कोई हैरान था।

Trending

ये कैच सुपर जायंट्स की पारी के 14 वें ओवर की अंतिम गेंद पर देखने को मिला जब जोशुआ लिटिल की गेंद पर वियान मल्डर ने इसे प्वाइंट की तरफ हवा में खेल दिया लेकिन नीशम ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से अद्भुत कैच पकड़ लिया। नीशम का ये कैच देखकर कमेंटेटर पॉमी मबांगवा झूम उठे और ऑन एयर वो नीशम की तारीफ करते दिखे। उन्होंने कमेंट्री के दौरान बोला. "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि जिमी नीशम ने ये कैच पकड़ लिया है। आप खाने में क्या खाते हो?"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

नीशम के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। फील्डिंग में कमाल दिखाने वाले नीशम अपनी टीम के लिए गेंद और बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर किए और 41 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं, बल्ले से भी वो फ्लॉ़प रहे और 4 गेंदों में 8 रन बनाकर चलते बने।

Advertisement

Advertisement