Advertisement
Advertisement

कोहली से इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी अपील, कहा- RCB का साथ छोड़कर दूसरी टीम में जाओ और ट्रॉफी जीतो

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने विराट कोहली से आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए RCB छोड़ने और दूसरी टीम में शामिल होने का आग्रह किया है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap May 23, 2024 • 13:43 PM
कोहली से इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी अपील, कहा- RCB का साथ छोड़कर दूसरी टीम में जाओ
कोहली से इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी अपील, कहा- RCB का साथ छोड़कर दूसरी टीम में जाओ (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु इसी के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। वहीं एक बार फिर से आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाये थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। वहीं उनको लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कोहली से आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए आरसीबी छोड़ने और दूसरी टीम में शामिल होने का आग्रह किया है। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सका है। कोहली आईपीएल में इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते है। 

पीटरसन ने कहा कि, "मैंने इसे पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा - अन्य स्पोर्ट्स में खेल के महान खिलाड़ियों ने टीमों को कहीं और ग्लोरी की तलाश करने के लिए छोड़ दिया है। जब उन्होंने बहुत कोशिश की और बहुत कोशिश की - फिर से ऑरेंज कैप जीती और फिर से बहुत कुछ किया और फ्रेंचाइजी फिर से विफल हो गई, मैं टीम के ब्रांड और टीम में उनके द्वारा लाए गए कमर्शियल वैल्यू को समझता हूं लेकिन विराट कोहली ट्रॉफी के हकदार हैं। वह उस टीम में खेलने का हकदार है जो उन्हें ट्रॉफी दिलाने में मदद कर सके।"

Trending


पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "मैं वास्तव में सोचता हूं कि यह दिल्ली होनी चाहिए। दिल्ली वह जगह है जहां विराट को जाने की जरूरत है। विराट दूर जा सकते हैं, और ज्यादातर समय घर पर रहते हैं, मुझे पता है कि उनके पास दिल्ली में एक घर है। उनका एक परिवार है। वह वहां अधिक समय बिता सकते हैं। वह दिल्ली के लड़के है। वह वापस क्यों नहीं जा सकते? मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि विराट लंबे समय तक सोचें। बेकहम चले गए, रोनाल्डो चले गए, मेसी चले गए, हैरी केन स्पर्स छोड़कर बायर्न म्यूनिख चले गए।"

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 में विराट ने 15 मैच 154.69 के शानदार स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की है। आईपीएल 2024 में उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े है। वहीं वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। विराट ने आईपीएल में 252 मैच खेले है और 131.97 के स्ट्राइक रेट की मदद से 8004 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाए है। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement