Road Safety World Series T20: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स को 6 रनों से हरा दिया है। इस जीत के नायक रहे इंग्लिश टीम के कप्तान केविन पीटरसन जिन्होंने 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 37 गेंद में 75 रन बनाए थे। इंग्लैंड लीजेंड्स को मिली इस शानदार जीत के बाद पीटरसन ने इंग्लैंड के चयनकर्ताओं से बड़ी बात कही है।
केविन पीटरसन ने पूरी टीम के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तो इंग्लैंड भारत को भारत में हरा सकता है। क्या शानदार गेम था यह। इंग्लैंड के सिलेक्टर्स…हम सभी भारत के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध हैं।' मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 12 मार्च से शुरू हो रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 मैचों के अलावा 3 वनडे मैच भी खेले जाएंगे। इससे पहले दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसे मेजबान भारत ने 3-1 से जीत लिया था। टीम इंडिया को मिली इसी धमाकेदार जीत के बाद इंग्लैंड टीम के सिलेक्टर्स पर रोटेशन पॉलिसी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे।