Advertisement
Advertisement
Advertisement

'राहुल ने कोई गुनाह नहीं किया है, उसे अकेला छोड़ दो', भज्जी ने सरेआम किया केएल का बचाव

इस समय केएल राहुल अपने आलोचकों की रडार पर हैं और उनकी जमकर आलोचना की जा रही है लेकिन इसी बीच उन्हें हरभजन सिंह का साथ मिला है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 22, 2023 • 11:56 AM
Cricket Image for 'राहुल ने कोई गुनाह नहीं किया है, उसे अकेला छोड़ दो', भज्जी ने सरेआम किया केएल का
Cricket Image for 'राहुल ने कोई गुनाह नहीं किया है, उसे अकेला छोड़ दो', भज्जी ने सरेआम किया केएल का (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में फ्लॉप होने के बाद केएल राहुल की चौतरफा आलोचना की जा रही है और अब ऐसा भी हो सकता है कि आखिरी दो टेस्ट मैचों में वो प्लेइंग इलेवन का ही हिस्सा ना हों क्योंकि तीसरे और चौथे टेस्ट मैच से पहले उन्हें उप कप्तानी से भी हटा दिया गया है। इस आलोचना के बीच राहुल को पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह का साथ मिला है।

भज्जी ने सरेआम केएल राहुल के लिए आवाज़ उठाते हुए कहा है कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है। भज्जी का मानना है कि केएल राहुल की फॉर्म के बारे में बहस करना बंद करना चाहिए और इस खिलाड़ी को कुछ समय के लिए अकेला छोड़ देना चाहिए।

Trending


अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए भज्जी ने लिखा, “क्या हम केएल राहुल को अकेला छोड़ सकते हैं दोस्तों? उसने कोई अपराध नहीं किया है। वो अभी भी एक टॉप खिलाड़ी है। वो मजबूत वापसी करेगा। हम सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे दौर से गुजरते हैं। वो पहला और आखिरी खिलाड़ी नहीं है। इसलिए कृ्प्या इस तथ्य का सम्मान करें कि वो हमारा अपना इंडियन खिलाड़ी है और उस पर विश्वास रखें।"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

भज्जी के इस ट्वीट के बाद उनकी सराहना भी की जा रही है कि वो किसी खिलाड़ी के बुरे वक्त में उसके साथ खड़े हुए हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले जब केएल को टीम इंडिया की उप-कप्तानी से हटाया गया था तो हरभजन सिंह ने ही ये संकेत दिया था कि तीसरे टेस्ट में राहुल की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।उन्होंने कहा, 'हां, क्योंकि वो अब उप-कप्तान नहीं हैं। टीम की घोषणा भी अभी की गई है और मुझे लगता है कि उन्हें उप-कप्तान नहीं बनाए जाने का कारण ये है कि शुभमन गिल को केएल राहुल के ऊपर अगले मैच के लिए चुना जाएगा। ”


Cricket Scorecard

Advertisement