Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: नहीं देखा होगा ऐसा आउट, बॉलर के हाथ से छूटी बॉल और बल्लेबाज़ छक्का मारने के चक्कर में दे बैठा कैच

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला बांग्लादेश नेशनल क्रिकेट लीग के एक मैच में, जहां बल्लेबाज़ बहुत ही अलग अंदाज़ में आउट हुआ।

Advertisement
WATCH: नहीं देखा होगा ऐसा आउट, बॉलर के हाथ से छूटी बॉल और बल्लेबाज़ छक्का मारने के चक्कर में दे बैठा
WATCH: नहीं देखा होगा ऐसा आउट, बॉलर के हाथ से छूटी बॉल और बल्लेबाज़ छक्का मारने के चक्कर में दे बैठा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 11, 2024 • 03:14 PM

क्रिकेट के मैदान से हमें हर रोज कई मज़ेदार घटनाएं देखने को मिलती हैं और उन्हीं घटनाओं में से एक बांग्लादेश की नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) में देखने को मिली जहां सिलहट और खुलना डिवीजन के बीच चौथे राउंड के मैच के दूसरे दिन असदुल्लाह गालिब बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 11, 2024 • 03:14 PM

आउट होने से पहले गालिब ने सिलहट के लिए शतक बनाया। 242 गेंदों में 115 रनों की उनकी पारी से ज़्यादा, उनके आउट होने के तरीके की चर्चा हो रही है। ये घटना तब हुई जब असदुल्लाह गालिब 115 रन बनाने के बाद मेहदी हसन का सामना कर रहे थे, उनके बैटिंग पार्टनर अमित हसन उस समय 450 गेंदों पर 211 रन बना चुके थे और टीम का स्कोर 465/3 था।

Trending

मेहदी हसन अपने ओवर की अगली गेंद डालने के लिए तैयार थे लेकिन गेंद डालते समय गेंद उनके हाथ से फिसलकर काफी ऊपर आसमान में चली गई। इस दौरान नॉन-स्ट्राइकर अमित हसन भी गेंद को तलाश रहे थे कि तभी असदुल्लाह गालिब ने इस लूपी डिलीवरी को भी खेलने का फैसला किया और छक्के के लिए मारने की कोशिश की मगर गेंद में कोई गति नहीं होने के कारण उनके शॉट को ऊंचाई तो मिली लेकिन दूरी नहीं मिली और जिस गेंद को डेड बॉल दिया जाना चाहिए था उस पर गालिब ने अपना विकेट गंवा दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गालिब के आउट होने का तरीका सच में फैंस को लोटपोट कर गया और उनका ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। इस मैच की बात करें तो सिलहट ने अंततः 496-7 पर पारी घोषित कर दी। स्टंप्स तक खुलना ने बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए थे। अब यहां से खुलना की टीम को अपने बल्लेबाजों से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी क्योंकि अगर पहली पारी में उनकी टीम पिछड़ी तो ये मैच बचाना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement