Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'खेल भाई रहा था लेकिन नर्वस स्टार्क हो रहे थे', ब्रैंडन स्टार्क को पूरी कंगारू टीम ने किया चीयर

इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश के दौरे पर है और टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले कंगारू टीम जमकर पसीना बहा रही है। हालांकि, इस सीरीज से पहले कंगारू टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 02, 2021 • 13:34 PM
Cricket Image for VIDEO : 'खेल भाई रहा था लेकिन नर्वस स्टार्क हो रहे थे', ब्रैंडन स्टार्क को पूरी कं
Cricket Image for VIDEO : 'खेल भाई रहा था लेकिन नर्वस स्टार्क हो रहे थे', ब्रैंडन स्टार्क को पूरी कं (Image Source: Google)
Advertisement

इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश के दौरे पर है और टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले कंगारू टीम जमकर पसीना बहा रही है। हालांकि, इस सीरीज से पहले कंगारू टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में मिचेल स्टार्क समेत पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टार्क के भाई ब्रेंडन स्टार्क को चीयर करते नजर आ रहे हैं। ब्रैंडन टोक्यो ओलंपिक में हाई जम्प फाइनल में पहुंचे थे और फाइनल मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पांचवां स्थान हासिल किया।

Trending


सोशल मीडियो पर वायरल हो रही इस वीडियो में स्टार्क समेत पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रैक्टिस सेशन को छोड़कर ब्रेंडन का हौंसला बढ़ाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टार्क अपने भाई को फाइनल में जीतते हुए देखना चाहते थे और काफी नर्वस भी दिख रहे हैं। 

Scenes from Dhaka last night as the Aussies put training on hold to watch Brandon Starc, Mitch's brother, compete in the high jump final #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/wgiZyNI4o0

— cricket.com.au (@cricketcomau) August 1, 2021

ब्रैंडन ने हाई जम्प में 2.8 मीटर की छलांग लगाते हुए ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें, तो कंगारू टीम को 3 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज पर आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement