Advertisement
Advertisement
Advertisement

'सर जडेजा कैच नहीं पकड़ते, लेकिन बॉल जडेजा को पकड़ती है' वायरल हुआ MS Dhoni का 10 साल पुराना ट्वीट

रविंद्र जडेजा ने कैमरून ग्रीन का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी का 10 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 09, 2023 • 11:57 AM
Cricket Image for 'सर जडेजा कैच नहीं पकड़ते, लेकिन बॉल जडेजा को पकड़ती है' वायरल हुआ MS Dhoni का 10
Cricket Image for 'सर जडेजा कैच नहीं पकड़ते, लेकिन बॉल जडेजा को पकड़ती है' वायरल हुआ MS Dhoni का 10 (MS Dhoni )
Advertisement

Ravindra Jadeja Catch: रविंद्र जडेजा को दुनियाभर के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक माना जाता है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए IPL 2023 के 12वें मुकाबले में जडेजा ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर यह साबित भी किया। कैमरून ग्रीन के रॉकेट शॉट को जडेजा ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर लपक लिया था जिसके बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है। लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी का एक 10 साल पुराना ट्वीट भी वायरल हुआ है।

जी हां, महेंद्र सिंह धोनी ने 9 अप्रैल 2013 को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट साझा किया था। माही ने लिखा था, 'सर जडेजा कैच पकड़ने के लिए भागते नहीं हैं, लेकिन बॉल खुद जडेजा को ढूंढ लेती है और उनके हाथों में आ जाती है। 'CSK के कैप्टन का यह ट्वीट जडेजा की फील्डिंग के लिए था और अब एक बार फिर फैंस को माही के ट्वीट की याद आ गई है।

Trending


बता दें कि वानखेड़े के मैदान पर रविंद्र जडेजा सिर्फ अपनी फील्डिंग से ही नहीं बल्कि गेंदबाज़ी से भी छाए नज़र आए। जडेजा की फिरकी में मुंबई इंडियंस के तीन बल्लेबाज़ फंसे। इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। जडेजा ने ईशान किशन, कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

जडेजा के अलावा मुकाबले में मिचेल सेंटनर और तुषार देशपांडे ने भी 2-2 विकेट चटकाए। अपने आईपीएल डेब्यू मैच में सिसांडा मंगाला ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार गेंदबाज़ी के सामने मुंबई इंडियंस 20 ओवर में सिर्फ 157 रन ही बना सकी जिसके बाद चेन्नई ने अजिंक्य रहाणे (61) और ऋतुराज गायकवाड़ (40) की शानदार पारियों के दम पर आसानी से मैच 18.1 ओवर में जीत लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement