Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: सौरभ तिवारी के पैरों के ठीक बीच में लगी गेंद, दौड़ पड़े पंजाब के खिलाड़ी

Mumbai vs Punjab: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हमेशा की तरह इस बार भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। अर्शदीप सिंह ने सौरभ तिवारी के मना करने के बावजूद उन्हें गेंद चिपका दी।

Advertisement
Cricket Image for Mumbai Vs Punjab The Ball Hit Right In The Middle Of Saurabh Tiwari Feet Watch Vid
Cricket Image for Mumbai Vs Punjab The Ball Hit Right In The Middle Of Saurabh Tiwari Feet Watch Vid (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 28, 2021 • 11:25 PM

Mumbai vs Punjab: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हमेशा की तरह इस बार भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच के दौरान कई मजेदार वाक्ये हुए वहीं अर्शदीप सिंह द्वारा फेंके जा रहे 12वें ओवर की चौथी गेंद पर मुंबई के बल्लेबाज सौरभ तिवारी मैदान पर दर्द से करहाते हुए लेट गए थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 28, 2021 • 11:25 PM

अर्शदीप सिंह की गेंद पर सौरभ तिवारी ने शॉट खेला और गेंद सीधा अर्शदीप के हाथों में चली गई। अर्शदीप सिंह ने बिना वक्त गंवाए बल्लेबाजी एंड पर थ्रो मारा और गेंद जाकर सौरभ तिवारी के पैरों के बीच लगी। गेंद लगते ही सौरभ तिवारी तुंरत दर्द से करहाते हुए मैदान पर लेट गए वहीं उनको तकलीफ में देखकर पंजाब के खिलाड़ियों ने उनको सहारा देने की कोशिश की थी। 

Trending

हालांकि, कुछ देर का आराम लेने के बाद सौरभ तिवारी एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए तैयार हुए। बता दें कि अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजों के सामने स्ट्रगल कर रहे थे। लेकिन, सौरभ तिवारी ने मझदार में डूबती मुंबई की नैया को सराहा दिया और आउट होने से पहले 45 रन बनाए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे। ऐडन मारकरम ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली। उनके अलावा दीपक हूडा ने भी 28 रन बनाए। मुंबई ने 19वें ओवर में 6 विकेट रहते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली।

Advertisement

Advertisement