Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत-न्यूजीलैंड मैच में हुआ अजब-गजब वाकया, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

22 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पहली पारी में भारत के 318 रन के जवाब में न्यजीलैंज के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चायकाल के समय कर 1 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं।  कीवी टीम अभी

Advertisement
भारत-न्यूजीलैंड मैच में हुआ अजब-गजब वाकया, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
भारत-न्यूजीलैंड मैच में हुआ अजब-गजब वाकया, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 23, 2016 • 02:38 PM

22 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पहली पारी में भारत के 318 रन के जवाब में न्यजीलैंज के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चायकाल के समय कर 1 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं।  कीवी टीम अभी भी पहली पारी में भारत से 166 रन पीछे हैं। कप्तान केन विलियम्सन (66 रन) ने सलामी बल्लेबाज टॉम लौथम ( 56 रन) को जोड़ी मिलकर पहली पारी में न्यूजीलैंड की पकड़ बना रही है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 23, 2016 • 02:38 PM

लेकिन दूसरे सत्र में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सब हैरान रह गए । वह भाग्यशाली साबित हुए जब उन्हें हैरतअंगेज ढंग से नाट आउट करार दिया। हुआ ये कि स्पिनर रविंद्र जडेजा की गेंद पर केएल राहुल ने का शॉर्ट लेग पर लैथम कैच लपका। अंपायरों को संदेह था कि गेंद कही मैदान से लगकर राहुल के हाथों में तो नहीं गई लेकिन अंपायर रिचर्ड कैटलबरो ने थर्ड अंपायर अनिल चौधरी से मदद मांगी।

Trending

रिप्ले में देखकर पता चला कि गेंद और जमीन पर टच नहीं हुई थी बल्कि जूते को लगकर उछली थी। लेकिन अनिल चौधरी ने नोटिस किया कि कैच लपकते समय केएल राहुल के हाथ से गेंद उछली और उनके हेलमेट की जाली से टकराई थी।

ये भी पढ़ें  रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर गेंद कैच करते समय हेलमेट की जाली से टकरा जाए तो बल्लेबाज आउट नहीं होता।  लैथम उस समय 48 रन के निजी स्कोर खेल रहे थे और इसके बाद उन्होंने अर्द्धशतक पूरा किया।

जरूर जाने OMG: धोनी की फिल्म में विराट कोहली का किरदार निभा रहा है यह बड़ा अभिनेता

पढ़ें ये भी कुलसेकरा के बाद श्रीलंका का एक औऱ इंटरनेशनल क्रिकेट गिरफ्तार, नेश में किया कार एक्सीडेंट

देखिए वीडियो 

Advertisement

TAGS
Advertisement