Advertisement

VIDEO:'सुपरमैन' बने ट्रेंट बोल्ट, पहले हवा में उड़कर कैच फिर मैदान पर लेटकर दिखाया SWAG

New Zealand vs Bangladesh: बांग्लादेश टीम का न्यूजीलैंड दौरा कुछ खास नहीं रहा। तीसरे वनडे के दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मैदान पर अपनी फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया।

Advertisement
Cricket Image for New Zealand Vs Bangladesh Trent Boult Brilliant Catc
Cricket Image for New Zealand Vs Bangladesh Trent Boult Brilliant Catc (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Mar 26, 2021 • 02:38 PM

New Zealand vs Bangladesh: बांग्लादेश टीम का न्यूजीलैंड दौरा कुछ खास नहीं रहा। तीसरे वनडे में कीवियों ने बांग्लादेश टीम को 164 रनों से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। तीसरे वनडे के दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मैदान पर अपनी फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
March 26, 2021 • 02:38 PM

बांग्लादेश की पारी के 7वें ओवर के दौरान मैट हैनरी की गेंद पर लिटन दास ने थर्ड मैन की दिशा पर शॉट खेला। गेंद के सीमा रेखा पार करने की संभावना थी लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने शानदार फील्डिंग का परिचय देते हुए बाउंड्री लाइन पर डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया।

Trending

कैच लपकने के बाद ट्रेंट बोल्ट का सेलिब्रेशन देखने लायक था। कैच लपकते ही बोल्ट मैदान पर लेट जाते हैं और शानदार पोज देते हैं। बोल्ट को ऐसा करता देखकर साथी खिलाड़ी अपनी हंसी को नहीं रोक पाते वहीं गेंदबाज मैट हैनरी भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही थी और उसने अपना पहला विकेट 44 रनों पर खोया था। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेवॉन कॉन्वे ने 126 और डारेल मिचैल ने 92 गेंदों पर 100 रनों की ताबड़तोड़ खेली थी। न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 318 रन बनाए थे। वहीं बांग्लादेश की टीम 154 रन ही बना सकी थी। जिमी नीशम ने 5 विकेट झटके थे।

Advertisement

Advertisement