21 नवंबर। मिशेल स्टार्क (52 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने यहां गाबा मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को पाकिस्तान को पहली पारी में 240 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान के ऑलआउट होते ही पहले दिन के खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गर ई।
आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को स्लैजिंग किया। एक बार फिर टिम पेन ने अपने सेंस ऑफ़ ह्यूमर वाले मजाकिया स्लैजिंग से हर किसी को हंसा - हंसा कर लोटपोट कर दिया।
हुआ ये कि जब पाकिस्तानी पारी के 46वें ओवर में मोहम्मद रिजवान नाथन लियोन की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे तो उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर और कप्तान टिम पेन विकेट के पीछे से खड़े होकर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की एकाग्रता को भंग करने की कोशिश करने लगे।