Advertisement

नस्लभेदी टिप्पणी के बाद ओली रॉबिंसन इंटरनेशनल क्रिकेट से हुए सस्पेंड, जल्द छोड़ेंगे इंग्लैंड कैंप

इंग्लैंड की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया गया है। कारण यह है कि साल 2012 और 13 में उन्होंने कुछ ज्यादा ही

Advertisement
Ollie Robinson suspended from all international cricket, will miss England's second Test vs New Zeal
Ollie Robinson suspended from all international cricket, will miss England's second Test vs New Zeal (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jun 07, 2021 • 07:30 AM

इंग्लैंड की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्डस के मैदान पर पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया गया है। कारण यह है कि साल 2012 और 13 में उन्होंने कुछ ज्यादा ही भड़काऊ नस्ल भेदी टिप्पणी और लिंग भेदी टिप्पणी किया था।

Shubham Shah
By Shubham Shah
June 07, 2021 • 07:30 AM

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का खुलासा किया कि रॉबिंसन इंग्लैंड की नेशनल टीम का कैंप छोड़कर अपनी काउंटी टीम ससेक्स से जुड़ेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रॉबिंसन ने पहली पारी में 75 रन देकर चार विकेट चटकाए थे तो वहीं दूसरी में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में बल्ले से भी 42 रनों का योगदान दिया था।

Trending

रॉबिंसन अभी 27 साल के हैं लेकिन जब वो 19 के थे तब उन्होंने एशियाई और मुस्लिम लोगों को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था।

लॉर्ड्स के मैदान पर कीवियों के खिलाफ पहले दिन के खेल के बाद उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर बयान देते हुए कहा, "यह मेरे क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा दिन था और आज से 8 साल पहले मैंने जो नस्लभेदी और लिंग भेदी टिप्प्णी किया था उसको लेकर शर्मिंदा हूँ। मैं यह चीजें साफ करना चाहता हूँ कि ना तो मैं नस्लभेदी हूँ और नाहीं लिंग भेदी।"

रॉबिंसन ने ये भी कहा था," मैंने जो भी किया उसके लिए बेहद शर्मिंदा हूँ और मुझे अपने बयान को लेकर काफी पछतावा हो रहा है।"

रॉबिंसन के उन सभी ट्वीट में से एक मुस्लिम समुदाय के लोगों को लेकर था जिसमें लिखा था,"मेरे नए मुस्लिम दोस्त बॉम्ब है।"  

Advertisement

Advertisement