Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी-20 विश्व कप : ओमान ने आयरलैंड को दो विकेट से हराया

धर्मशाला, 9 मार्च (Cricketnmore) : ओमान क्रिकेट टीम ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम पर खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में आयरलैंड को रोचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया। ग्रुप ए के इस मैच में

Advertisement
ओमान बनाम आयरलैंड
ओमान बनाम आयरलैंड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 09, 2016 • 11:55 PM

धर्मशाला, 9 मार्च (Cricketnmore): ओमान क्रिकेट टीम ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम पर खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में आयरलैंड को रोचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया। ग्रुप ए के इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे। ओमान ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 09, 2016 • 11:55 PM

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम को जीशान मकसूद (38) और खनवर अली (34) ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। दोनों को केविन ओ ब्रायन ने पवेलियन भेजा। 

Trending

इसके बाद ओमान के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे। लेकिन आमेर अली (32) ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। वह 20वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए। 20वें ओवर की पांचवी गेंद नौ बाल थी जो विकेटकीपर को छोड़ती हुई सीधी सीमारेखा के पार गई और ओमान ने मैच पर अपना कब्जा जमा लिया। 

आमेर अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले आयरलैंड ने गैरी विल्सन 38, विलियिम पोटरफिल्ड 29 और पॉल स्टिरलिंग 29 की पारियों की बदौलत 154 का स्कोर खड़ा किया था। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सका।

ओमान टीम के खिलाड़ी ज़ीशान मक़सूद ने पॉल स्टिरलिंग का यह कैच लेकर जोंटी रोड्स की याद दिला दी। गजब का कैच लिया ज़ीशान मक़सूद  ने यहां देखें-

Advertisement

TAGS
Advertisement