Advertisement

पीसीबी ने पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को किया सस्पेंड, क्रिकेट जगत मे मची हलचल

लाहौर, 29 मार्च| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान को एक साल के लिए निलंबित किया है। वेबसाइट 'द डॉन डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) स्पॉट-फिक्सिंग मामले में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 29, 2017 • 19:04 PM
पीसीबी ने पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को किया सस्पेंड
पीसीबी ने पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को किया सस्पेंड ()
Advertisement

लाहौर, 29 मार्च| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान को एक साल के लिए निलंबित किया है। वेबसाइट 'द डॉन डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) स्पॉट-फिक्सिंग मामले में सट्टेबाजों से संपर्क की जानकारी नहीं देने पर पीसीबी ने इरफान के साथ करार को बुधवार को एक साल के लिए निलंबित कर दिया।  इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इरफान ने इसके लिए माफी मांगी है और कहा है कि पीएसएल के दौरान सट्टेबाजों ने उनसे संपर्क किया था।

दिग्गज का बयान, कोहली की जगह रहाणे के बनाओं कप्तान

मीडिया से बातचीत में इरफान ने कहा, "आप इस बात से परिचित हैं कि 14 मार्च को बोर्ड ने मुझे बुलाया था और दो आरोपों के आधार पर मुझे निलंबित कर दिया। मैंने माना कि मैं बोर्ड को सट्टेबाजों के बारे में जानकारी देने में असफल हुआ हूं।" इरफान ने कहा, "पीसीबी की आचारसंहिता यह स्पष्ट करती है कि हमें इस प्रकार के मामलों में तुरंत रिपोर्ट देनी चाहिए। मैं राष्ट्र से मुझे माफ करने का आग्रह करता हूं और आशा करता हूं कि वे मुझे माफ कर देंगे।" #IPL आईपीएल 2017 में अब नहीं होगा ऐसा, क्रिकेट फैन्स को लगा झटका

पीसीबी के अधिकारियों का कहना है कि इरफान इस प्रकार के किसी भी कृत्य (फिक्सिंग) में शामिल नहीं थे, उनका निलंबन सट्टेबाजों के साथ संपर्क की जानकारी बोर्ड की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई को न दिए जाने के मुद्दे पर आधारित है।  बोर्ड ने कहा कि इरफान पर एक साल के प्रतिबंध के फैसले पर छह माह की अवधि के बाद समीक्षा की जाएगी और ऐसा हो सकता है कि तेज गेंदबाज के अनुबंध को फिर से बहाल किया जाए। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS