Virat Kohli aggressive celebration after MS Dhoni dismissal: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कल खेले गए मैच में धोनी की टीम CSK को 13 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं मैच के दौरान कुछ ऐसा वाक्या घटा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धोनी के आउट होने के बाद किंग कोहली ने आपा खो दिया और जिस तरह से उन्होंने जश्न मनाया उसको देखकर यूजर्स का गुस्सा फूटा है।
सीएसके के कप्तान जोश हेजलवुड द्वारा फेंके गए ओवर में आउट हुए जब उन्होंने मिड-विकेट की दिशा में गेंद को स्टेडियम पार कराने की कोशिश की थी। लेकिन, उनका शॉट सीधे रजत पाटीदार के हाथों में चला गया। फील्डर द्वारा कैच पूरा करने के तुरंत बाद विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था।
गेंदबाज और फील्डर से ज्यादा एग्रेसिव मोड में विराट कोहली नजर आए वहीं गुस्से में जश्न मनाते-मनाते उनके मुख से अपशब्द निकले जो कैमरे में कैद हो गए। इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
This Cricket clown abusing Dhoni still some Mahirat Clowns are supporting this disgusting characterpic.twitter.com/DX1Cm9k7O3
— Bruce Wayne (@Bruce_Wayne_MSD) May 4, 2022