Advertisement
Advertisement
Advertisement

RCB-W vs UP-W, WPL Dream 11 Team: स्मृति मंधाना या एलिसा हीली, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team

WPL 2023 का 8वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार (10 मार्च) को खेला जाएगा।

Advertisement
Cricket Image for RCB-W vs UP-W, WPL Dream 11 Team: स्मृति मंधाना या एलिसा हीली, किसे बनाएं कप्तान-
Cricket Image for RCB-W vs UP-W, WPL Dream 11 Team: स्मृति मंधाना या एलिसा हीली, किसे बनाएं कप्तान- (RCB-W vs UP-W)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 10, 2023 • 10:54 AM

Royal Challengers Bangalore vs UP Warriorz, WPL Dream 11 Team

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 10, 2023 • 10:54 AM

WPL 2023 का 8वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार (10 मार्च) को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक RCB का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। यह टीम तीन मैचों में तीन हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी पांचवें पायदान पर मौजूद है। दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स को अब तक एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है।

Trending

यूपी वॉरियर्स के लिए सबसे ज्यादा रन ताहलिया मैकग्रा ने बनाए हैं। मैकग्रा ने 2 मैचों में कुल 90 रन ठोके हैं। ग्रेस हैरिस भी अच्छी फॉर्म में दिखी हैं, लेकिन उन्हें पिछले मैच में टीम कॉम्बिनेशन के कारण प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। टीम की टॉप विकेट टेकर सोफी एक्लेस्टोन हैं। एक्लेस्टोन ने 2 मैचों में 3 विकेट झटके हैं।

आरसीबी टीम की टॉप स्कोरर सोफी डिवाइन हैं। डिवाइन ने 3 मैचों में कुल 96 रन जोड़े हैं। डिवाइन के अलावा स्मृति मंधाना और एलिसे पेरी ने 76-76 रन जोड़े हैं। टीम की टॉप विकेट टेकर अब तक 4 सफलताओं के साथ हीथर नाइट रही हैं।

RCB-W vs UP-W: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शुक्रवार, 10 मार्च, 2023
समय - 07:30 AM IST
वेन्यू - ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

RCB-W vs UP-W, Pitch Report

ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां की पिच बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों को ही मदद करती है। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेंगी। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन रहता है।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में पिछला मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था जिसमें गुजरात ने 20 ओवर में में 201 रन बनाए थे। इसके जवाब में RCB 190 रन ही बना सकी थी।

RCB-W vs UP-W: Where to Watch?

वुमेंस आईपीएल के सभी मैच Sports 18 पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट मैच WPL को JIO Cinema पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

RCB-W vs UP-W, Dream11 Team

विकेटकीपर - एलिसा हीली
बल्लेबाज- स्मृति मंधाना, हीथर नाइट, सोफी डिवाइन
ऑलराउंडर - एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्रा, दीप्ति शर्मा
गेंदबाज - मेगन शुट्ट, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल

Royal Challengers Bangalore  Probable Playing XI 

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूनम खेमनार, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस

UP Warriorz Probable Playing XI

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़

इन पर खेल सकते हैं दांव – एलिसा हीली, ताहलिया मैकग्रा, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement

Advertisement