IPL Match 39: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी विजय क्रम को बरकरार रखने उतरेगी, मैच प्रिव्यू Image (Twitter)
बेंगलोर, 20 अप्रैल| कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर रविवार को यहां एम.चिन्नास्वामी में होने वाले आईपीएल मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी चेनौती देने के लिए मैदान पर उतरेगी।
बेंगलोर को लीग के 12वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई से सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। चेन्नई ने बेंगलोर को मात्र 70 रन पर ही ढेर कर दिया था और फिर तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में ही इस सीजन का अपना पहला शतक लगाया है और टीम को उम्मीद है कि कप्तान अपने इस फार्म को चेन्नई के खिलाफ भी जारी रखेंगे।