फिर से सचिन तेंदुलकर को देनी पड़ी इस वजह से सफाई, बेटे अर्जुन के लिए हुए परेशान !
27 नवंबर। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जब संजू सैमसन का चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं हुआ था तो सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक ट्विट किया था जिसमें चयनकर्ताओं पर निशाना साधा था।
27 नवंबर। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जब संजू सैमसन का चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं हुआ था तो सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक ट्विट किया था जिसमें चयनकर्ताओं पर निशाना साधा था।
That's how you attack a bit on someone's confidence level like they did with 'sanju samson' i dont know how msk prasad select #RishabhPant.
It's good to invest in someone but it doesn't mean u hv rights to ignore someone's talent
Miss you in the squad 'samson' pic.twitter.com/C8AbLGvumRTrending
— Arjun Tendulkar (@jr_tendulkar) November 22, 2019
आपको बता दें कि जिस अर्जुन तेंदुलकर नामक ट्विटर अकाउंट से ट्विट किया गया था वो असल में अर्जुन तेंदुलकर का नहीं था। ऐसे में खुद पापा सचिन तेंदुलकर ने उस बार में सभी को ट्विट कर बताया कि अर्जुन के नाम से जो ट्विट ट्विटर पर की जा रही है वो झुठा है।
सचिन ने ट्विटर से अपील की है कि इस पर कोई एक्शन लें और उस अर्जुन के नाम से बनाया गया ट्विटर अकाउंट पर बंद करें। गौरतलब है कि इससे पहले भी सचिन अपनी बेटी सारा तेंदुलकर को लेकर काफी परेशान रहे थे जब ट्विटर पर सारा के नाम से कई फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाए गए थे।
I wish to clarify that my son Arjun & daughter Sara are not on Twitter.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 27, 2019
The account @jr_tendulkar is wrongfully impersonating Arjun and posting malicious tweets against personalities & institutions. Requesting @TwitterIndia to act on this as soon as possible.
सचिन ने सीधे तौर पर अपने ट्विट में लिखा है कि सारा और अर्जुन ट्विटर पर नहीं हैं।