Advertisement
Advertisement
Advertisement

SA के महान गेंदबाज शॉन पोलक बोले, बायो सिक्योर वातावरण में सलाइवा के उपयोग से परेशानी नहीं होगी

डरबन, 7 जून | साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलक को लगता है कि कोविड-19 के बीच अगर क्रिकेट शुरू होता है और बायो सिक्योर वातावरण में खेला जाता है तो सलाइवा के उपयोग से कोई परेशानी नहीं होगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 07, 2020 • 22:59 PM
Shaun Pollock
Shaun Pollock (IANS)
Advertisement

डरबन, 7 जून | साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलक को लगता है कि कोविड-19 के बीच अगर क्रिकेट शुरू होता है और बायो सिक्योर वातावरण में खेला जाता है तो सलाइवा के उपयोग से कोई परेशानी नहीं होगी। आईसीसी की क्रिकेट समिति ने हाल ही में सलाइवा को बैन करने की सिफारिश की है लेकिन गेंद को चमकाने के लिए पसीने के उपयोग की मंजूरी दे दी है।

पोलक ने फॉलोइंग ऑन क्रिकेट पोडकास्ट पर कहा, "मुझे लगता है कि जो वातावरण बनाया जाएगा वो बबल की तरह होगा। लोगों की जांच की जाएगी, वह दो सप्ताह के कैम्प में जाएंगे जहां वे सिर्फ बैठेंगे और देखेंगे कि उनका शरीर किस तरह से बदलता है।"

Trending


उन्होंने कहा, "अगर वायरस के लक्षण नहीं होते हैं तो इसके बाद गेंद को चमकाने का मुद्दा नहीं रहता क्योंकि आप बबल में हो और जिससे भी संपर्क में आओगे उसे वायरस नहीं होगा। इसलिए आप सामान्य प्रक्रिया में खेल सकते हो।"

वेस्टइंडीज अगले महीने बायो सिक्योर वातावरण में इंग्लैंड का दौरा करेगी और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

पोलक ने कहा, "मुझे लगता है कि दर्शक भी नहीं होंगे इसिलए वे लोग जितनी भी जगह जाएंगे वो साफ की गई होगी और उस पर स्प्रे किया जाएगा।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement