Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ टी- 20 सीरीज में कोहली को दे सकते हैं आराम..

6 जनवरी, ऩई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अंग्रेजी अखबार  इंडियन एक्प्रेस के खबर के अनुसार भारत के चयनकर्ता विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ टी- 20 सीरीज के लिए आराम का विकल्प दे सकते हैं।। गौरतलब है कि साल 2017 में भारत की

Advertisement
भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ टी- 20 सीरीज में कोहली को दे सकते हैं आराम
भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ टी- 20 सीरीज में कोहली को दे सकते हैं आराम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 06, 2017 • 03:35 PM

6 जनवरी, ऩई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अंग्रेजी अखबार  इंडियन एक्प्रेस के खबर के अनुसार भारत के चयनकर्ता विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ टी- 20 सीरीज के लिए आराम का विकल्प दे सकते हैं।। गौरतलब है कि साल 2017 में भारत की टीम को काफी क्रिकेट खेलनी और साथ ही आईसीसी का सबसे बड़ा इवेंट चैंपियनंस ट्रॉफी भी इसी साल जून में होने वाला है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 06, 2017 • 03:35 PM

OMG: विराट कोहली बने तीनों फॉरमैट के कप्तान, धोनी को मिला टीम में ये अहम रोल..

Trending

ऐसे में चयनकर्ता और कोच समय-समय पर टीम को बारी बारी से अलग टूर्नामेंट के लिए कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के घायल होने से बचने के लिए ऐसी रणनीति पर काम कर सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के अनुसार जब शुक्रवार को मुंबई में चयन समिति की बैठक के शुरू में होगी तो इस रणनाति के बारे में भी चर्चा की जाएगी।

पाकिस्तान के यासिर शाह ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड लेकिन इस रिकॉर्ड को जल्द भुलाना चाहेंगे..

इस बैठक में धोनी के बाद भारत के सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में विराट कोहली की नियुक्ति को औपचारिक रूप दिया जाएगा। भारतीय टीम के  मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद विराट कोहली से इस रणनीति के बारे में उनसे चर्चा भी करने वाले हैं कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीन ट्वेंटी -20 अंतरराष्ट्रीय के लिए आराम चाहते हैं।

BREAKING: ऐसा हुआ तो आज भारतीय टीम का चयन नहीं हो पाएगा..

यदि कोहली इस बात को मान लेते है को हो सकता है कि टी- 20 सीरीज के लिए धोनी फिर से भारत की कप्तानी संभाल ले.. ये देखना दिलचस्प होगा। BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस दिग्गज की वापसी तय तो बड़ा खलाड़ी हो सकता है बाहर

Advertisement

TAGS
Advertisement