Advertisement
Advertisement

SF vs SEA Dream11 Prediction: 3 विकेटकीपर और 3 बॉलर होंगे ड्रीम टीम का हिस्सा, इस घातक ऑलराउंडर को बना दीजिए कप्तान

मेजर लीग क्रिकेट 2024 टूर्नामेंट का 18वां मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ओर्कास के बीच रविवार (21 जुलाई 2024) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा।

Advertisement
Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 20, 2024 • 15:36 PM
SF vs SEA Dream11 Prediction: 3 विकेटकीपर और 3 बॉलर होंगे ड्रीम टीम का हिस्सा, इस घातक ऑलराउंडर को ब
SF vs SEA Dream11 Prediction: 3 विकेटकीपर और 3 बॉलर होंगे ड्रीम टीम का हिस्सा, इस घातक ऑलराउंडर को ब (SF vs SEA Dream11 Prediction)

San Francisco Unicorns vs Seattle Orcas Dream11 Team: मेजर लीग क्रिकेट 2024 टूर्नामेंट का 18वां मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ओर्कास के बीच रविवार (21 जुलाई 2024) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा।

इस मुकाबले में आप मैट शॉर्ट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। शॉर्ट एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं और आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। वो टूर्नामेंट में अब तक 4 इनिंग में 151 रन और 4 विकेट चटका चुके हैं, ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप रयान रिकेल्टन को चुन सकते हो। रिकेल्टन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 2 पर मौजूद हैं। वो 4 इनिंग में 75 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 225 रन ठोक चुके हैं।

Trending


SF vs SEA: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - रविवार, 21 जुलाई 2023
समय - 06:00 AM IST
वेन्यू - ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास

SF vs SEA: Pitch Report

ये  मुकाबला ग्रैंड प्रेयरी स्टेडिम, डलास में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले तीन मैचों में से 2 मैच रन डिफेंड करते हुए जीते गए हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 145 रन रहा है। वहीं यहां इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 197 रन बना है। ये भी जान लीजिए कि डलास के मैदान पर अब तक एक अच्छा पिच देखने को मिला है, जिसमें बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ों दोनों के लिए ही अच्छी मदद दिखी है।

SF vs SEA: Where to Watch?

मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबला क्रिकेट फैंस भारत में Sony Sports TEN 1 और JioCinema ऐप पर इन्जॉय कर सकते हैं।

San Francisco Unicorns vs Seattle Orcas Dream11 Team

विकेटकीपर - क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, रयान रिकेल्टन (उपकप्तान)
बल्लेबाज- कोरी एंडरसन, फिल एलन
ऑलराउंडर - हरमीत सिंह, मैट शॉर्ट (कप्तान), हस्सन खान
गेंदबाज - लियम प्लंकेट, कैमरन गैनन, ब्रूडी काउच। 

San Francisco Unicorns vs Seattle Orcas Probable Playing XI 

San Francisco Unicorns Probable Playing XI : फिल एलन, मैट शॉर्ट, संजय कृष्णमूर्ति, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, हस्सन खान, कोरी एंडरसन (कप्तान), पैट कमिंस, हारिस रऊफ, लियम प्लंकेट, ब्रूडी काउच।

Seattle Orcas Probable Playing XI : रयान रिकेल्टन, शेहान जयसूर्या, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हेनरिक काल्सेन (कप्तान), एरॉन जोन्स, माइकल ब्रेसवेल, कीमो पॉल, हरमीत सिंह, कैमरन गैनन, लुंगी एनगिडी, अली शेख।

SF vs SEA Dream11 Prediction, SF vs SEA Dream11 Team, MLC 2024, Major League Cricket, Major League Cricket 2024, Fantasy  Cricket Tips, SF vs SEA Pitch Report, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between San Francisco Unicorns vs Seattle Orcas

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement

Advertisement