Advertisement
Advertisement
Advertisement

साथी क्रिकेटर से मारपीट पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन पर लगा 5 साल का बैन

20 नवंबर,नई दिल्ली। साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट के मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन पर 5 साल का बैन लगा दिया है। जिसमें से दो साल निलंबन के होंगे। साथ ही

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 20, 2019 • 09:10 AM
Shahadat Hossain
Shahadat Hossain (Google Search)
Advertisement

20 नवंबर,नई दिल्ली। साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट के मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन पर 5 साल का बैन लगा दिया है। जिसमें से दो साल निलंबन के होंगे। साथ ही उन पर 3 लाख टका (3540 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया है।

शहादत पर खुलना के शेख अबू नेसर स्टेडियम में ठाका डिवीजन और खुलना डिवीजन के बीच हुए नेशनल क्रिकेट लीग के मुकाबले में दूसरे दिन के खेल के दौरान साथी खिलाड़ी अराफात सनी के साथ मारपीट की थी। 

Trending


रिर्पोट्स के अनुसार शहादत और अराफात के बीच गेंद की एक साइड को चमकाने को लेकर बहस हुई थी। जिस बात पर गुस्सा होकर शहादत ने अराफत पर हमला कर दिया था, जिसके बाद बाकी खिलाड़ियों को बीच में आकर दोनों को आकर अलग करना पड़ा।

शहादत ने बांग्लादेश के लिए 38 टेस्ट, 51 वनडे औऱ 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं औऱ कुल 123 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटनेशनल मुकाबला 2015 में खेला था। इससे पहले भी शहादत कई मामलों में फंस चुके हैं। वह अपने घर में काम करने वाली 11 साल की लड़की को प्रताड़ित करने के मामले में जेल की सजा भी काट चुके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement