Advertisement
Advertisement
Advertisement

केकेआर के सहायक कोच बने पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमन काटिच

कोलकाता, 28 अक्टूबर | कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बुधवार को पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमन काटिच को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के लिए अपना सहायक कोच नियुक्त किया।  केकेआर ने बताया, "काटिच को सहायक कोच नियुक्त करने

Advertisement
केकेआर के सहायक कोच बने काटिच
केकेआर के सहायक कोच बने काटिच ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 28, 2015 • 03:21 PM

कोलकाता, 28 अक्टूबर | कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बुधवार को पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमन काटिच को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के लिए अपना सहायक कोच नियुक्त किया। 

केकेआर ने बताया, "काटिच को सहायक कोच नियुक्त करने का ऐलान कर खुशी महसूस हो रही है। काटिच, जैक्स कालिस के सहायक होंगे, जिन्हें हाल ही में मुख्य कोच बनाया गया है।"

काटिच आस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के सलामी बल्लेबाज रह चुके हैं। 58 टेस्ट मैच खेल चुके काटिच के नेतृत्व में 2014 में पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश टी-20 लीग जीती थी। काटिच इस वक्त आस्ट्रेलियन फुटबाल लीग (एएफएल) क्लब वेस्टर्न सिडनी जायंट्स के आपरेशन्स मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं। केकेआर के प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने कहा, "काटिच का केकेआर से जुड़ना बड़ी बात है। मुझे उम्मीद है कि उनका टी-ट्वेंटी का अनुभव और कोचिंग का हुनर केकेआर के खिलाड़ियों के काम आएगा।"

केकेआर के मुख्य कोच कालिस ने कहा, "यह बहुत अच्छा है कि साइमन मेरी प्रबंधन टीम में हैं। मैंने उनके खिलाफ कई मैच खेले हैं। खेल के प्रति उनकी समझ बहुत अच्छी है। उनके होने ेसे बहुत फायदा होगा। मैं 2016 में केकेआर को फिर से विजयी बनाने के लिए उनके साथ योजनाएं बनाने को लेकर बहुत उत्सुक हूं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 28, 2015 • 03:21 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement